
जोक्स : गर्लफ्रेंड- तुम शराब बहुत पीने लगे हो बॉयफ्रेंड- अरे ये चीज़ ही ऐसी है गर्लफ्रेंड- बोतल पर तो साफ़-साफ़ लिखा होता है “खतरा” फिर भी क्यों पीते हो? बॉयफ्रेंड-
जोक्स : टीचर- बताओ सत्य और भ्रम में क्या अंतर है ? स्टूडेंट- सर आप क्लास में पढ़ाते हैं…ये सत्य है और आपको लगता है हम पढ़ रहे हैं…ये भ्रम है!
जोक्स : पति- तुम मायके जाती हो तो कैसा महसूस करती हो? पत्नी- हम औरतों की उम्र 40-50 क्यों ना हो, मायके में पैर रखते ही 16 वाली उम्र की फीलिंग आ जाती है. पत्नी- और तुम कहो, तुम्हे ऐसी वाली फीलिंग कब महसूस होती है? पति- बस हमारा भी वही है, जब तुम मायके जाती हो… पति फरार है…..
जोक्स : गरीब पप्पू एक अमीर लड़की को पसंद करता था. वह लड़की भी पप्पू को बहुत पसंद करती थी. पप्पू (लड़की को अकेले पाकर)- तुम बहुत अमीर हो? लड़की- हां..! कम से कम एक करोड़ रुपया तो है ही पप्पू- क्या मुझसे शादी करोगी? लड़की- नहीं पप्पू- मुझे पता था, तुम यही कहोगी? लड़की- जब पता था तो फिर पूछा क्यों? पप्पू- यह देखने के लिए कि जब आदमी एक करोड़ रुपया गंवा देता है तो उसे कैसा लगता है
जोक्स : कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है, वाह..वाह.. कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है, कभी 10 रुपये वाला चिप्स खरीद के देखो, उसमें 7 रुपय की हवा और 3 रुपय की चिप्स होती है.
जोक्स : गर्लफ्रेंड- तुम शराब बहुत पीने लगे हो बॉयफ्रेंड- अरे ये चीज़ ही ऐसी है गर्लफ्रेंड- बोतल पर तो साफ़-साफ़ लिखा होता है “खतरा” फिर भी क्यों पीते हो? बॉयफ्रेंड- अरे पगली हम “खतरों के खिलाड़ी” हैं अपना पप्पू इंटरव्यू देने गया. इंटरव्यू लेने वाली एक लड़की थी. लड़की- आपके अंदर क्या ख़ास खूबी है? पप्पू- मैं बहुत जल्दी प्यार में पड़ जाता हूँ. लड़की- गुड, आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है? पप्पू- आपकी नशीली आँखें….. गेट आउट
जोक्स : राजू और पप्पू दो भाई थे. दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे और परीक्षा देने गए. शिक्षक- राजू और पप्पू तुम दोनों भाई हो न! फिर तुम लोगों ने अपने पिता का नाम अलग-अलग क्यों लिखा है? पप्पू- सर! फिर आप बोलोगे हम दोनों ने नक़ल की है
जोक्स : गर्लफ्रेंड का फोन आया- जानू क्या कर रहे हो? बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया- पैसे जोड़ रहा हूँ…!! गर्लफ्रेंड- तुम कितने अच्छे हो, मेरे लिए नए फोन के लिए पैसे जोड़ रहे हो… बॉयफ्रेंड बोला- नहीं रे पगली…मेरा 50 का नोट फट गया था, उसे जोड़ रहा हूँ
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.