मजेदार जोक्स : प्रेमी- बेवफा तुने दिल जला दिया, मेरा दिल जला कर राख कर दिया.. प्रेमिका-

जोक्स: पति दंगल फ़िल्म देखकर आया और फ़िल्म का गाना “ऐसी धाकड़ है धाकड़ है” घर में गुनगुना रहा था लेकिन… मुंह में गुटका होने के कारण आवाज “ऐसी डाकण है डाकण है” निकल रही थी बीवी ने सुन लिया.. पति का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हे

जोक्स: टीचर- पप्पू बताओ, अस्पताल में जो + का निशान होता है, उसका क्या मतलब है? पप्पू- जो खड़ा है, वह डॉक्टर और जो आड़ा है, वो मरीज़. टीचर बेहोश है..

जोक्स: प्रेमी- बेवफा तुने दिल जला दिया, मेरा दिल जला कर राख कर दिया.. प्रेमिका- तेरी कुरबानी बेकार नही जाऐगी, भेज दे राख, बरतन मांजने के काम आएगी…

जोक्स: नयी नयी शादी हुई पति सुबह अपनी पत्नी पे पानी डाल देता है पत्नी(नींद में से उठती हुई गुस्से में)- पानी क्यों डाला?

पति- तेरे पिता ने बोला था, “दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है, उसे मुरझाने मत देना..इसीलिए”

जोक्स: पति अपनी पत्नी को बैंक की लाइन में खड़ा करवा कर खुद ऑफिस चला गया शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली.

पत्नी- धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुंची. मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया. आधे घंटे बाद आया और कंप्यूटर पर बैठ कर बोला, ‘सॉरी मैम पैसे नहीं हैं’

आपकी कसम मुंह मिर्ची खाये जैसा हो गया, मेरे तो तन-बदन में आग-सी लग गई, सारे दिन रोई परेशान हुई. घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर खड़ी-खड़ी पांव तोड़े और आखिर में यह जवाब, पैसे नहीं हैं.

पति (गुस्से में)- और तुम पागलों जैसी यूं ही आ गयी? उनका कुछ नहीं कर पाई. मुझ पर तो आज तक 15 बेलन तोड़ चुकी हो कम से कम एक बेलन उन पर तोड़ आती, उनको भी तो कुछ मालूम पड़ता. पत्नी- बेलन तो आज एक और टूटेगा! पैसा बैंक में नहीं, तुम्हारे खाते में नहीं था.

हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *