जोक्स : दोस्त- बीवी से झगड़ा खत्म हुआ क्या? पति- घुटनों पे चल के आयी थी मेरे पास…घुटनों पे… दोस्त- क्या बात कर रहा है पति- और नहीं तो क्या.. दोस्त- फिर क्या बोली? पति- बोली पलंग के नीचे से बाहर आ जाओ, मैंने झाडू रख दी है. अब नहीं मारूंगी.
जोक्स : पत्नी पति से बोलती है- आप मुझे रानी क्यों बोलते हो? पति ने कहा- क्योंकि नौकरानी बोलना थोड़ा लंबा हो जाता है पत्नी (गुस्से से)- तुम्हें पता है कि मैं तुम्हें जान क्यों बोलती हूं? पति- नहीं पता, बताओ तो जरा पत्नी- क्योंकि जानवर बोलना थोड़ा लंबा हो जाता है
जोक्स : गर्लफ्रेंड- सुनो आज कुछ अलग बात करो ना बॉयफ्रेंड- क्या बोलूं? गर्लफ्रेंड- जो भी मुझे देखकर तुम्हें याद आये बॉयफ्रेंड- भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया…
जोक्स : गोलू की पत्नी बाजार से शर्ट लायी और उसको दिखाते हुए बोली पत्नी- जी सुनो आपके लिए शर्ट लायी हूं गोलू- अरे वाह, थैंक्यू बहुत बढ़िया है कितने की लायी हो? पत्नी- आठ हजार की साड़ी के साथ फ्री में मिली शर्ट बहुत अच्छा लगा इसलिये मुझे मजबूर होकर साड़ी लेनी पड़ी
जोक्स : रात के एक बजे नवाब की बीवी बोलती है बीवी- सुनिए जी, अलमारी के पीछे कोई चोर छुपा है नवाब- अगर उसके पास हथियार हुआ तो? बीवी- आप का insurance है पर गहनों का नहीं.
जोक्स : एक नौजवान ने एक बुजुर्ग से पूछा: नौजवान- बताएं कि जब एक दिन दुनिया से जाना ही है तो फिर लोग पैसों के पीछे क्यों भागते हैं? जब जमीन-जायदाद जेवर यहीं रह जाते हैं तो लोग इनको अपनी जिंदगी क्यों बनाते हैं? जब रिश्ते निभाने की बारी आती है तो दोस्त ही दुश्मनी क्यों निभाते हैं? बुजुर्ग ने गौर से तीनों सवाल सुने फिर उसने माचिस की डब्बी से तीन तीलियां निकाली. दो तीलियां उसने फेंक दी और एक तीली को आधा तोड़कर ऊपर वाला भाग फेंक दिया. नीचे वाले भाग को नुकीला बनाकर अपना दांत कुरेदते हुए बोला, “मुझे क्या पता बे”
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.