जोक्स : पप्पू की क्लास में टीचर ने बच्चो को समझाते हुए बोला टीचर- बच्चो, गरीबों से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए पप्पू तपाक से बोला- अच्छा, अब समझा. टीचर- क्या? पप्पू-
आजकल के इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम समझा जाता है. किसी का दिल दुखाना तो आसान है पर उसे खुशी देना मुश्किल. सोशल मीडिया पर कई जोक्स ऐसे होते हैं जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं. जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन की तरह काम करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
जोक्स: डाक्टर- तुम्हें हल्का खाने को कहा था, तुमने क्या खाया? गोलू- मैंने पकोड़े खाए? डाक्टर- तुमने यह कैसे जाना कि पकौड़ा हल्का खाना है? गोलू- पकौड़े कड़ाही में तैर रहे थे और तेल नीचे था.
जोक्स: अध्यापिका- इतने दिन से कहां थे?
छात्र- बर्ड फ्लू हो गया था.
अध्यापिका- पर ये तो बर्ड में होता है इंसानों में नही.
छात्र- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो.
जोक्स: पप्पू की क्लास में टीचर ने बच्चो को समझाते हुए बोला
टीचर- बच्चो, गरीबों से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए
पप्पू तपाक से बोला- अच्छा, अब समझा.
टीचर- क्या?
पप्पू- तभी पापा नौकरानी को गले लगाते हैं और मम्मी दूधवाले को.
जोक्स: प्रेमी (प्रेमिका से)- तुम शादी के बाद अपने लिए नया घर तो नहीं मांगोगी? प्रेमिका (प्रेमी से)- नहीं, मैं ऐसी लड़की नहीं हूं. तुम अपनी मां को अलग घर दिला देना.
जोक्स: पिंटू- भाई, मैं अपनी पत्नी से बहुत परेशान हूं.
रामू- क्यों, क्या हो गया?
पिंटू- अरे, पुराना इश्क भुलाए नहीं भूल रहा और उधर बीवी रोज बादाम खिला रही है.
जोक्स: पप्पू के हाथ पर लाल दाग पड़ गया.
पप्पू- डॉक्टर साहब मच्छर ने मेरे हाथ पे काट लिया.
डॉक्टर- आपको पहले कभी डेंगू से तकलीफ हुई है क्या? पप्पू- हां एक बार हुई है.
डॉक्टर- कब?
पप्पू- बचपन में जब टीचर ने डेंगू की स्पेलिंग पूछी थी.
जोक्स: भड़का हुआ पति- हिम्मत है तो औरतों की जुबान काट कर दिखाओ
समझदार पति- अरे जुबान क्या कहते हो, तुम सिर्फ उनकी बात काट कर दिखाओ!
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.