हिन्दी जोक्स : लड़की- बाबा, मेरे मोबाइल में बैलंस नहीं रहता क्या करूं? निर्बल बाबा- बॉयफ्रेंड है या नहीं? लड़की- नहीं निर्बल बाबा-

जोक्स : संता- बंता यार, तू इतना उदास क्यों है? बंता- यार क्या बताऊँ, मैने अपने पापा से किताबों के लिए रुपये मंगवाये थे, मगर उन्होंने किताबें ही खरीद कर भेज दी.

जोक्स : एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी. एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता है, आज दिन में कैसे निकल गया? लडकी बोली- अरे! उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल पड़ा.

जोक्स : सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी. महिला- “Give me some destroyed husband” एक घंटा लगा यह समझने में कि वह ‘नाशपति’ मांग रही थी.

जोक्स : स्वच्छ भारत अभियान होने के बावजूद संता सड़क पर संडास कर रहा था, पुलिस आई और संता को पकड़ लिया, जब पुलिस संता को ले जाने लगी तो वह बोला.. संता- अरे ओ कानून के रखवालों, यह सबूत तो उठालो

जोक्स : प्रेमिका- मैं किसी और से शादी कर रही हूं, तुम मुझे भूल जाओ प्रेमी- ना तेरे आने की खुशी, ना तेरे जाने का गम. जा बहन जा, दूसरी पटा लेंगे हम

जोक्स : लड़की- बाबा, मेरे मोबाइल में बैलंस नहीं रहता क्या करूं? निर्बल बाबा- बॉयफ्रेंड है या नहीं? लड़की- नहीं निर्बल बाबा- बस इसलिए कृपा रुकी है, बॉयफ्रेंड बना लो कृपा शुरू हो जाएगी

हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *