जोक्स : टीचर- तुम्हारी स्ट्रेंथ क्या हैं? पप्पू- मैं किसी भी बात को मन में दबा के रख सकता हूं टीचर- वो कैसे? पप्पू-

इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल है. किसी का दिल दुखाना तो आसान है पर उसे खुशी देना मुश्किल. सोशल मीडिया पर कई जोक्स ऐसे होते हैं जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं. जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन की तरह काम करता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला. जोक्स : लड़का बाइक से लड़की के सामने जोर से गिरा और शर्मिंदगी से फौरन खड़ा हो गया. लड़की- OMG आपको लगी तो नहीं? लड़का- नहीं तो, मैं बाइक से रोज़ ऐसे ही उतरता हूं जोक्स : भिखारी- साहब एक रुपया दे दो साहब- कल आना भिखारी- साहब इस कल-कल के चक्कर में इस कालोनी में मेरे लाखों रुपये फंसे हुए हैं.
जोक्स : टीचर- कोई भी टेंशन मत लो मेरी क्लास में, मुझे अपना टीचर कम दोस्त ज्यादा समझो. जो बात बोलनी है बेझिझक बोलो. छात्र- 12वीं क्लास वाली पूजा का मोबाईल नंबर दिलवा दे फिर भाई. जोक्स : टीचर- तुम्हारी स्ट्रेंथ क्या हैं? पप्पू- मैं किसी भी बात को मन में दबा के रख सकता हूं टीचर- वो कैसे? पप्पू- ये देखो मेरे बैग में तुम्हारी बेटी का लव लेटर है, लेकिन मैंने अभी तक ये बात किसी को भी नहीं बताई है.
जोक्स : चिंटु- अरे यार, तुम हर एसएमएस को दो बार क्यों भेजते हो? मिंटु- ताकि, अगर तुझे एक फॉरवर्ड करना पड़े तो दूसरा तेरे पास रहे. जोक्स : एक भिखारी सरकारी नल पर नहा रहा था. तभी उसे एक भिखारी दोस्त ने कहा… भिखारी दोस्त- यार, जहां तक मुझे याद है, तुम पिछले महीने ही तो नहाए थे. भिखारी बोला- यार, तुझे तो मालूम ही है कि मुझे साफ सुथरा रहने की आदत है. हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें. इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.
Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *