जोक्स : एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रुक गया. उसने देखा उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात पर आपस में झगड़ते हुए आ रही थी… एक लड़की- भगवान करे तेरी शादी इस शराबी से हो जाए दूसरी लड़की- नहीं, भगवान करे तेरी शादी हो जाए शराबी- तो मैं रुकूं या जाऊं?
जोक्स : पत्नी- पूरी दिन क्रिकेट-क्रिकेट, मैं घर छोड़कर जा रही हूं. पति (कमेंट्री के अंदाज में)- पहली बार क़दमों का बेहतरीन इस्तेमाल! मासूम पति अस्पताल में भर्ती है…
जोक्स : यूपी में एक रोमियो खुले सड़क पर गाना गाते हुए जा रहा था, “जब-जब प्यार पे पहरा हुआ है, प्यार और भी गहरा हुआ है” आज वो लड़का थप्पड़ पे थप्पड़ खाकर बहरा हुआ है.. क्योंकि, हर चौराहे पर एंटी रोमियो दल ठहरा हुआ है.
जोक्स : चिंटू- मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक लॉकर है, तुम्हारे पास क्या है? श्याम- मेरे पास इन सबकी डुप्लीकेट चाबी है.. चिंटू बेहोश…
जोक्स : डॉक्टर ने पप्पू से कहा.. डॉक्टर- जानते हो, बचपन में मैं डाकू बनना चाहता था पप्पू ने डॉक्टर का बिल देखते हुआ कहा.. पप्पू- आप बहुत किस्मत वाले हैं डॉक्टर साहब, वरना इस दुनिया में किसके सपने सच होते हैं.
जोक्स : एक पागलखाने में एक महिला पत्रकार ने डॉक्टर से प्रश्न किया.. महिला पत्रकार- आप कैसे पहचानते हैं कि कौन मानसिक रोगी है और कौन नहीं? डॉक्टर- हम एक वाशिंग मशीन पानी से भर देते हैं और मरीज को एक चम्मच एक गिलास और एक बाल्टी देकर कहते हैं कि वह उसे खाली करें.. महिला पत्रकार- अरे वाह! यानी जो नॉर्मल व्यक्ति होगा वह बाल्टी का प्रयोग करता होगा क्योंकि वह गिलास और चम्मच से बड़ी होती है डॉक्टर- जी नहीं, नॉर्मल व्यक्ति वॉशिंग मशीन में लगे ड्रेन स्विच को घुमाकर उसे खाली करता है. आप 39 नंबर के बेड पर जाइए ताकि हम आपकी पूरी जांच कर सकें. यदि आपने भी पढ़ते वक्त बाल्टी ही सोचा था तो आप 40 नंबर बेड के लिए तैयार हो जाइए.
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.