जोक्स : प्रेमी- डार्लिंग तेरे घर में सब शादी के लिए कैसे मान गए? प्रेमिका- कुछ नहीं, बस एक सवाल का जवाब दिया और मान गए
प्रेमी- क्या सवाल पूछा था तुम्हारे घरवालों ने? प्रेमिका- लड़का क्या कर रहा है?
मैंने कह दिया कि लड़का पेट में लात मार रहा है.
जोक्स : एक आदमी रविवार को डॉक्टर के पास गया. आदमी- डॉक्टर साहब, मेरी पत्नी मुझे कुछ समझती ही नहीं है. हर समय चिड़चिड़ करती रहती है. मेरी ज़रा भी नही सुनती. क्या आप उसे शांत कर सकते हैं? डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान होता तो क्या मैं रविवार को क्लिनिक खोल कर बैठा होता?

जोक्स : बच्चा- गुड़ नाईट मम्मी मां- गुड नाईट बेटा बच्चा- गुड नाईट डैडी पिता- गुड नाईट बेटा बच्चा (परेशान होकर)- अरे, गुड नाईट कहां है, ये पूछ रहा हूं अंग्रेज की औलादों. मच्छर काट रहे हैं.
जोक्स : मंदिर के बाहर भिखारी: भिखारी- भगवान तेरी जोड़ी सलामत रखे आदमी- पर मेरी तो अभी शादी नहीं हुई है भिखारी- मैं तेरे जूतों की बात कर रहा था बेटा

जोक्स : एक दिन पिंकी ने 5 साल के बच्चे को सिगरेट पीते हुए देखा. पिंकी (बच्चे से)- क्या तुम्हारे पेरेंट्स को मालूम है कि तुम सिगरेट पीते हो? बच्चा (धुआं छोड़ते हुए)- मोहतरमा, क्या आपके शौहर को मालूम है कि आप एक गैर मर्द से बातें कर रही हैं?
जोक्स : मां (बेटे से)- आज इतनी जल्दी तैयार हो गए, स्कूल जल्दी जाना है क्या? चिंपू- नहीं, स्कूल तो जल्दी नहीं जाना है, लेकिन रास्ते में महेश के पेड़ से अमरुद चोरी करनी है. कल ही देख के आया हूँ, अमरुद पेड़ पर लदे हुए हैं एक दम बड़े-बड़े और थोड़ा पका और थोड़ा कच्चा है.
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.