जोक्स : पप्पू पड़ोस वाली आंटी से.. पप्पू- आंटी, में एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं लेकिन.. आंटी- लेकिन क्या आगे बोलो घबराओ मत पप्पू- उसकी मम्मी नहीं मान रही है आंटी-
जोक्स : रेल में सफ़र कर रही एक औरत ने अपने बच्चे को डांटते हुए कहा.. औरत- अगर ज्यादा शरारत करेगा तो में पिटाई लगा दूंगी बच्चा- अगर तुमने मुझे पीटा तो में भी टीटी को बता दूंगा कि मेरी उम्र 8 साल नहीं 12 साल है.
जोक्स : पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया.. पति (तिलमिला कर)- मैंने क्या गलती की? पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी.
जोक्स : तीन दोस्त शादी के काफी समय बाद मिले. पहला बोला- मेरी पत्नी ने जुड़वा 2 फिल्म देखी और उसे जुड़वा बच्चे पैदा हुए. दूसरा बोला- तू सही कह रहा है. मेरी पत्नी ने भी 3 इडियट्स देखी थी और उसे एक साथ तीन बच्चे पैदा हुए. इतना सुनते ही तीसरा उठकर भागा…दोनों दोस्त चिल्लाए “अबे कहां भागा जा रहा है? बता कर तो जा” तीसरा दोस्त भागते-भागते ही चिल्लाया, “घर जा रहा हूं मेरी बीवी भी प्रेग्नेंट है और टीवी पर अलीबाबा चालीस चोर देख रही है”
जोक्स : पप्पू पड़ोस वाली आंटी से.. पप्पू- आंटी, में एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं लेकिन.. आंटी- लेकिन क्या आगे बोलो घबराओ मत पप्पू- उसकी मम्मी नहीं मान रही है आंटी- एक काम करो उसकी मां को अपने घर खाने पर बुला लेना पप्पू- तो ठीक है आंटी, आपका आज रात का खाना मेरे घर पर है.
जोक्स : निकाह के बाद दूल्हा मौलवी साहब से बोला, “मौलवी साहब आपकी फीस?” मौलवी- जनाब बेगम की ख़ूबसूरती के मुताबिक दे दो. मौलवी की बात सुन कर दूल्हे ने अपनी जेब में हाथ डाला और चुपचाप दस रूपए का नोट मौलवी साहब के हाथ में थमा कर उठ कर जाने लगा. तभी अचानक हवा से दुल्हन का घूंघट उठ गया. मौलवी- मियां बाकि के पैसे तो लेते जाओ
जोक्स : सरकारी स्कूल के बच्चे किसी को घसीट के स्कूल ले जा रहे थे. एक बुजुर्ग- बच्चों इसे छोड़ दो, पढ़ना होगा तो ये खुद स्कूल जायेगा. बच्चे- ये स्टूडेंट नहीं टीचर है चाचा, स्कूल ही नहीं आता है.
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.