जोक्स : दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रहीं थीं कंडक्टर बोला- झगड़ा मत करो, तुम दोनों में जो भी उम्र में बड़ी हो वो सीट पर बैठ जाये. बस फिर क्या था, दोनों लड़कियां..
जोक्स : लड़की की शादी में उसका पुराना बॉयफ्रेंड सज-धजकर आया था एक बच्चे ने उसे देखकर पूछा- क्या आप दूल्हे हो? उसने जवाब दिया- नहीं, मैं तो सेमीफाइनल में बाहर हो गया था. फाइनल देखने आया हूं…
जोक्स : न्यूज़ पेपर में विज्ञापन आया “हमारे पास ऐसी चीज़ है जिसे पहन कर आप पूरी दुनिया को देख सकते हैं पर कोई आपको नहीं देख सकता. कीमत सिर्फ 10,000/- रुपये, होम डिलीवरी फ्री” बिटू ने विज्ञापन पढ़ते ही 10,000/- रुपये भेज दिए. कुछ दिन बाद पार्सल आया.. बिटू ने जल्दी-जल्दी पार्सल खोला तो अंदर से एक ‘बुर्का’ निकला
जोक्स : पति पत्नी के बीच लड़ाई हुई.
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया
लेकिन वो मरी नही बीमार हो गई..
पति गुस्से से बोला…
सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
पैसे भी गये, काम भी नही हुआ
जोक्स : एक लड़की की नए ऑफिस में नौकरी लग गयी. मां- बेटी कैसा चल रहा है तेरा ऑफिस का काम? लड़की- मां मैं बहुत जिम्मेदार हूं मां- वो कैसे? लड़की- ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं
जोक्स : एक लड़की बहुत देर से बस स्टॉप पर खड़ी थी आदमी- कहां जाना है मैडम आपको लड़की- भैया चांदनी चौक कौन सी बस जाती है? आदमी- 21 नंबर की फिर वो आदमी वहां से चला गया.. 1 घंटे बाद आदमी- मैडम आप अभी तक गयी नहीं? लड़की- अरे 18 बसें जा चुकी हैं 2 और चली जाएं फिर आएगी 21 नंबर की बस. आदमी बेहोश….
जोक्स : दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रहीं थीं कंडक्टर बोला- झगड़ा मत करो, तुम दोनों में जो भी उम्र में बड़ी हो वो सीट पर बैठ जाये. बस फिर क्या था, दोनों लड़कियां पूरे रास्ते खड़ी ही रहीं
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.