मजेदार जोक्स : एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा – क्या तुम चीनी भाषा पढ सकते हो ? दूसरे बच्चे ने कहा –

Jokes: एक आदमी ने अपनी सास पर गो-ली चला दी। उसकी सास ने उसे गिर-फ्तार करवा दिया। के’स अदालत में पहुंचा तो जज ने उस आदमी से कहा, `मुझे मालूम हुआ है कि तुम शरा’ब पीते हो और तुमने यह हरकत शरा’ब के नशे में की थी। इसी से तुम्हें सबक लेना चाहिए कि श’राब कितनी नामुराद चीज है। शरा’ब की वजह से ही तुम आपे से बाहर हो गए। शरा’ब की वजह से ही तुम्हारे मन में छुपी अपनी सास के लिए नफरत की भावना भड़क उठी। शरा’ब की वजह से ही तुमने अपनी सास को मार’ने की नीयत से रिवा-ल्वर खरीदी। शरा’ब की वजह से ही तुमने अपनी सा’स पर रिवा-ल्वर तानी और घोड़ा दबाया। और सबसे बड़ी बात श:राब की वजह से ही तुम्हारा निशाना चूका।”

Jokes: पिता ( बेटे से ) – देखों बेटे , जु’आ नहीं खेलते | यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे , परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे | बेटा – बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा |

Jokes: एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा – क्या तुम चीनी भाषा पढ सकते हो ?दूसरे बच्चे ने कहा – हां , अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो….

Jokes: एक सजी-धजी महिला दांत के डॉक्टर के पास गई।
महिला – एक दांत निकलवाना है, पर सिर्फ 10 मिनट में।
कोई एनेस्थेसिया, बेहोशी या दर्द की दवाई नहीं।
थोड़ा बहुत दर्द होता है, तो होने दो, पर जल्दी।
मुझे एक किटी पार्टी में जाना है…!
डॉक्टर – कमाल है…! गजब की बहादुर महिला हैं आप।
आइए यहां बेड पर लेट जाइए और दिखाइए कौन सा दांत है?
महिला (अपने पति से) – जाओ लेट जाओ…
और बता दो, कौन सा दांत है…!!!

Jokes: रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा – चुपचाप बैठे रहो | शरारत की , तो मारूंगी |चिंटू – तुमने मुझे मारा , तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा |

Jokes: खचाखच भरी मुबंई लोकल में एक खूबसूरत भाजी वाली महिला सफर कर रही थी…
अचानक किसी ने जंजीर खींच दी…
पास में खड़े…कानपुरिया लड़के का हाथ छू गया…
भाजी वाली- आराम से खड़े हो जाओ
लड़का- सॉरी…
कुछ देर बाद…किसी ने फिर जंजीर खींच दी…
भाजी वाली- काय करतो तुमी….
कानपुरिया लड़का-खैनी लगा रहे हैं…

Jokes: मास्टर जी – शांति किसके घर में रहती है…? पप्पू- जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं…!

हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244