
जोक्स : चिंटू (पिंटू से)- भाई तेरे ये चोट कैसे लगी? पिंटू बोला- कल अपनी ऑफिस की सेक्रेट्री से sms पर चैटिंग कर रहा था, तभी..
जोक्स : एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर रेस्टोरेंट में गया. वेटर- खाने में क्या चाहिए? लड़की- सब्जियों वाली गुजिया वेटर (आश्चर्य में)- यह क्या होता हैं? लड़का- मोमोज मांग रही है भाई
जोक्स : शोले फिल्म देख कर फॅमिली घर लौटी. पति पत्नी से (मजाकिया मूड में)- नाच बसंती नाच… फिल्म का जोश रग-रग में दौड रहा था. पीछे से आवाज आई, “इस कुत्ते के सामने मत नाचना” पति ने गुस्से से अपने बच्चे को कहा- किस बत्तमीज ने ये बात कही? बच्चे- हम नहीं, बगल वाले शुकला जी अपनी खिड़की से बोल रहे हैं
जोक्स : एक औरत अकेले कब्रिस्तान में एक कब्र पर बैठी थी. एक आदमी ने पूछा- डर नहीं लगता? औरत- लो, इसमें डरने की क्या बात है! अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई. आदमी अब कोमा में है
जोक्स : लड़की (लड़के से)- जब तुम लोग लड़की को प्रपोज करते हो तो उनके हाथ क्यूं पकड़ लेते हो? लड़का- बस अपनी हिफाजत के लिए कि कहीं कमीनी थप्पड़ ना मार दे.
जोक्स : मैडम- बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से घर में घूस जाये तो तुम सबसे पहले क्या करोगे? Cute Answer… बच्चा- तो मैं 001 पर फोन करूंगा ताकि पुलिस भी पीछे से आये
जोक्स : चिंटू (पिंटू से)- भाई तेरे ये चोट कैसे लगी? पिंटू बोला- कल अपनी ऑफिस की सेक्रेट्री से sms पर चैटिंग कर रहा था, तभी अचानक पत्नी आ गयी और हडबडाहट में लास्ट sms पत्नी के मोबाइल पर चला गया…!! चिंटू ने पूछा- ऐसा क्या लिखा था sms में? पिंटू बोला- चुड़ैल आ गयी है, बाद में बात करता हूं
जोक्स : पत्नी- अजी सुनते हो, दो किलो मटर ले लूं? पति- हां…ले लो जो ठीक लग रहा है पत्नी- राय नहीं मांग रही आपकी. पूछ रही हूं…छील लोगे या नहीं?
हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.
इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.