जोक्स : एक आदमी का गला खराब था. वह रात को तीन बजे डॉक्टर के घर गया. दर्द की वजह से बहुत आराम से बोला- डॉक्टर है? डॉक्टर की बीवी उससे भी कम आवाज में बोली-

जोक्स : अर्ज किया है कि… बैठकर अपनी महबूबा की जुल्फों के साए में ऐसा जोश आया, वाह! वाह! फिर.. फिर.. उसके पापा ने देख लिया और I.C.U में होश आया… जोक्स : डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए? मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी डॉक्टर- तो खाने से इनकार कर देते! मरीज- जी, वही तो किया था.. जोक्स : पति ने मरते समय अपनी पत्नी से कहा. मेरे मरने के बाद तुम कल्लू से शादी कर लेना. पत्नी ने आश्चर्य से पूछा- कल्लू से, लेकिन वह तो आपका सबसे बडा दुश्मन है पति ने कहा- हां, मैं उससे बदला लेना चाहता हूं जोक्स : संता की एक टांग नीली पड़ गयी. डॉक्टर के पास गया… डॉक्टर- टांग में शायद जहर फ़ैल गया है टांग काटनी पड़ेगी कुछ दिन बाद दूसरी टांग भी नीली पड़नी शुरू हो जाती है.. डॉक्टर- लगता है इसमें भी जहर फ़ैल गया है, इसे भी काटनी पड़ेगी डॉक्टर ने दोनों टांगे काट दी और नकली टांग लगा दी. कुछ दिन बाद नकली टांग भी नीली पढ़ने लगी. संता डॉक्टर के पास गया … डॉक्टर- अब जाके तुम्हारी बीमारी पकड़ में आई है. दरअसल, तुम्हारी लुंगी कलर छोड़ती है. जोक्स : एक लड़के को एक गर्ल्स हॉस्टल में रिसेप्शनिस्ट का काम मिला. दो महीने के बाद परेशान होकर मालिक ने उसे बुलाया और कहा.. मालिक- तुम अपनी सैलरी लेने क्यों नहीं आते? लड़का- ओ माय गॉड, सैलरी भी है क्या?!! जोक्स : एक आदमी का गला खराब था. वह रात को तीन बजे डॉक्टर के घर गया. दर्द की वजह से बहुत आराम से बोला- डॉक्टर है? डॉक्टर की बीवी उससे भी कम आवाज में बोली- कोई नहीं है! आ जाओ.. जोक्स : हम गए थे उसके घर लाल गुलाब लेकर ये कहने कि, “तू आपन दिल हमरा के देबू का?” पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम घबरा के बोले, “ए चाची, दूई रुपया में गुलाब का फूल लेबू का?” हमें उम्मीद है की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें. इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.
Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *