महिलाएं अपने पति को कभी भी नहीं बताती ये पूरा सच…

महिलाओं की बात की जाए तो उनके लिए अक्सर यही कहा जाता है कि औरत के मन की बात समझ पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है. कुछ ऐसी बातें हर महिला के जीवन में कभी ना कभी तो होती ही हैं. जिन्हें वो किसी के साथ कभी भी शेयर करना पसंद नहीं करती हैं. अपनी इस बात को सही ठहराने के लिए महिलाओं के पास अपने अलग ही कारण भी होते हैं. पर इस बात से भी इन्कार कभी नहीं किया जा सकता है कि वो जिन बातों को छिपाती हैं उसमें किसी के अहित या बुरे की भावना कभी नहीं होती है. कई बातें तो ऐसी भी होती हैं जो वो खुद के पति को भी नहीं बता पातीं हैं .

Couple, Family, Love, Bonding, Indian, At Home

यहां ऐसी ही 5 बातों का जिक्र किया गया है जो एक औरत अपने पति के साथ कभी भी शेयर करना पसंद नहीं करती है:

1. हालांकि ये शारीरिक नहीं होता है लेकिन महिलाएं अपने पहले प्यार को जिंदगी के आखिरी पल तक याद रखती हैं. पर ये बात वो अपने पति को कभी नहीं बता पाती हैं कि उनके मन में अब भी उनके पति के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है.

2. ये बात ज्यादातर महिलाओं के केस में सच है. लगभग हर महिला को एक क्रश कभी ना कभी तो होता है जिसे वो किसी के साथ भी शेयर करना पसंद नहीं करती है. हो सकता है कि वो ये राज अपनी किसी सहेली को बता दे लेकिन जिस पर उसे पूरा भरोसा होना चाहिए उस पति को ये बात कभी नहीं बताती.

3. पति-पत्नी के बीच कई ऐसी हजारों बातें होती हैं जिन्हें लेकर दोनों के बीच सहमति कभी नहीं बन पाती है. पर कई बार लड़ाई और तनाव से दूर रहने के लिए वो पति की हां में हो मिला देती है. मन ही मन तो वो इस फैसले के खिलाफ भी होती हैं पर चेहरे से कभी जाहिर नहीं होने देती हैं.

4. हर महिला के पास एक छोटा सा छिपा हुआ खजाना होता है. जो वो घर के छोटे-बड़े खर्चों को मैनेज करने के दौरान बचाती भी रहती है. हालांकि इस रकम के बारे में पति को कोई जानकारी पहले से तो कभी नहीं होती है. लेकिन जरूरत पड़ने पर पत्नी वो रकम पति को देने से कभी नहीं कतराती है.

5. हर महिला के पास एक छोटा सा छिपा हुआ खजाना होता है. जो वो घर के छोटे-बड़े खर्चों को मैनेज करने के दौरान बचाती भी रहती है. हालांकि इस रकम के बारे में पति को कोई जानकारी पहले से तो कभी नहीं होती है. लेकिन जरूरत पड़ने पर पत्नी वो रकम पति को देने से कभी नहीं कतराती है.

Also Read

जानिए क्या है इंडिया के आयरनमैन मिलिंद सोमन की डाइट….

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *