Big Boss 16 : बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री होना तो तय है. लेकिन इस बार बिग बॉस में एक ऐसी एंट्री होने जा रही है जिसका नाम सुनकर जनता तो परेशान है ही, साथ साथ कंटेस्टेंट के भी तोते उड़ने वाले हैं.
हसबुल्ला की होगी बिग बॉस में एंट्री
हालांकि लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. अब देखना यह है कि कौन सा कंटेस्टेंट कैसे रिएक्ट करता है.
अगर आप बिग बॉस 16 देख रहे हैं तो आपको यह भी पता होगा कि abdu rozik एक सबसे क्यूट कंटेस्टेंट है. बिग बॉस के हाउस में ना तो अब्दु किसी से लड़ाई करते हैं और ना ही फालतू का बातें करते हैं.
बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री में पहला नाम हसबुल्ला का है जो अब्दु के सबसे बड़े दुश्मन हैं. नाम सुनते ही अब्दु के फैंस भी काफी परेशान हैं. लेकिन यही सच है. अब्दु बहुत ही कम समय में लोगों के फेवरेट बन चुके हैं. वह दूसरे कंटेंटेड के साथ मस्ती करते हुए भी दिखाई देते हैं. लेकिन अब जल्द ही उनका गुस्से वाला रूप भी दिखने वाला है. अब देखना यह है कि हसबुल्ला की एंट्री के बाद भी वह लोगों के चहेते बने रहेंगे या फिर उनके गुस्से वाला रूप उनकी यह छवि बिगाड़ देगा. सच तो यही है कि बिग बॉस के घर में दूसरे ही पल का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता.
कौन हैं हसबुल्ला
दरअसल आपको बता दें हसबुल्ला रूस के रहने वाले हैं. और 3 फुट के हैं. वह भी सोशल मीडिया के बहुत बड़े स्टार हैं उन्हें MMF spoof की वजह से काफी सफलता भी मिली थी. उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ है. उन्हें ” मिनी हबीब” कहा जाता है. साल 2021 में इन्होंने अब्दु से फाइटिंग की लेकिन हल्ला ने अब ये बस एक दूसरे की roasting थी. इनके बीच जुबानी लडाई चलती रहती है. जानकारी के लिए बता दें कि हसबुल्ला एक फेमस स्टार हैं. और काफी महंगी गाडियों के मालिक भी हैं.
अब देखना यह है कि बिग बॉस 16 में कौन सा नया मोड़ आने वाला है. क्या अब्दु, हसबुल्ला के आने के बाद अपनी इस क्यूट छवि को बरकरार रख पाएंगे?
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..