मिथुन चक्रवर्ती के साथ विलेन का निभाकर रातो रात बन गए थे सुपरस्टार, अंत में इस बड़े कारन की वजह से हुई निधन

दोस्तो कोई फ़िल्म बिना विलेन के अधूरी होती है क्योंकि हर फिल्म हिट बनाने में हीरो से ज़्यादा योगदान विलेन का होता है। फिल्मी जगत में तो वैसे बहुत से विलेन है जिन्हें लोग विलेन के रुप में पसंद करते है पर कुछ ऐसे भी विलेन होते थे जिन्हें देखकर लोगो की हंसी आती है पर जब उनके अभिनय की बात आती है तो लोग उन विलेन के दीवाने हो जाते है। दोस्तो आज हम आपसे एक ऐसे ही विलेन के बारे में बात करने जा रहे है जिन्होंने एक समय अपने अभिनय से सबको दीवाना बना दिया था।

Rami Reddy (रमी रेड्डी) को सभी विलेन के रूप में जानते हैं

करीब 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके रामी रेड्डी को लिवर की बीमारी ने ऐसा जकड़ा कि फिर कभी वो फिल्मों में कमबैक नहीं कर पाए। लिवर की बीमारी के चलते रामी रेड्डी का ज्यादा वक्त घर पर ही बीतता था और धीरे-धीरे वो पब्लिक में जाने से बचने लगे।

बॉलीवुड में ऐसे कई विलेन किरदार हैं, जिन्हें लोग अब तक नहीं भुला पाए हैं। फिर चाहे मिस्टर इंडिया के मौगेम्बो हो या शोले का गब्बर सिंह। इसी तरह का एक और किरदार है चिकारा। फिल्म ‘वक्त हमारा है’ में चिंकारा का रोल मशहूर एक्टर रामी रेड्डी (Rami Reddy) ने निभाया था। रामी रेड्डी को उनके क्रूर किरदारों के लिए ही जाना जाता है। फिर चाहे ‘प्रतिबंध’ में अन्ना का रोल हो या आंदोलन में बाबा नायक का, रामी विलेन के हर किरदार में जान डाल देते थे।

250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे रामी रेड्डी..

माथे पर टिका लगाकर हीरो का बुरा हाल करने वाले फ़िल्मी जगत के मशहूर विलेन रामी रेड्डी को शायद ही कोई भूल पाया हो । लेकिन दोस्तो रामी रेड्डी को काफी समय से फिल्मो के नहीं देखा गया जिसको लेकर लोग अपनी अलग- अलग प्रतिक्रिया दे रहे है पर दोस्तो आज हम आपको बतायेंगे की आखिर क्या वजह हैं जो रामी रेड्डी ने फ़िल्मी जगत से दूरी बना ली है और अब असल ज़िंदगी मे क्या कर रहे है।

रामी रेड्डी को देखकर हीरो को आ जाता है पसीना – दोस्तो रामी रेड्डी को आज के समय हर कोई जानता है क्योंकि उनके विलेन के किरदार को शायद ही बॉलीवुड में कोई ऐसा हीरो हो जिसने रामी रेड्डी का विलेन के रूप में सामना ना किया हो। दोस्तो रामी रेड्डी को फ़िल्म निदेशक भी अपनी फिल्मों में ज़्यादातर निगेटिव किरदार निभाने को देते थे क्योंकि रामी रेड्डी जब हीरो के सामने तलवार लिये खड़े होते थे तो अच्छे से अच्छे हीरो के चेहरे में पसीना और रामी रेड्डी का एक डर बन माहौल बन जाता था। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि रामी रेड्डी मुख्य रूप से साउथ इंडिया के रहने वाले है लेकिन आज के समय में उनकी फैन फॉलोइंग पूरे इंडिया में है पर उंन्हे करीब 10 साल से फिल्मो में काम करते नहीं देखा गया है।

रामी रेड्डी क्यों है फिल्मो से दूर – दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि रामी रेड्डी को करीब 10 साल से किसी भी फ़िल्म में अभिनय करते नहीं देखा गया है क्योंकि इसकी वजह ये है कि रामी रेड्डी अब इस दुनिया मे नहीं है । आपकी जानकारी के लिये बता दे के रामी रेड्डी का निधन 2011 में किडनी के खराब हो जाने के कारण हुआ था। रामी रेड्डी के निधन पर बॉलीवुड में शोक की एक लहर से उठ पड़ी थी। रामी रेड्डी ने काफी समय तक बॉलीवुड की अपनी सेवा दी जिस कारण से आज भी लोगो के दिल में आज भी उनके लिये जगह बनी हुई है ।

हालांकि, एक बार वो एक इवेंट में नजर आए थे, जहां उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया था। दरअसल, रामी उस दौरान काफी कमजोर और दुबले-पतले नजर आए थे, जब वो एक तेलुगु अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे। उन्हें देख कर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा था कि ये वही रामी रेड्डी हैं, जो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *