वरुण धवन : हाल ही में एक फिल्म का पोस्टर और टीजर रिलीज हुआ है. जिसमें वरुण धवन और कृति सेनन नजर आ रहे हैं. ये देखने के बाद अब लोग ट्रेलर का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि “भेड़िया” फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. लेकिन आप इसको देख कर कह सकते हैं कि यह फिल्म कोई नई स्टोरी नहीं बल्कि 30 साल पुरानी कहानी का रीमेक है.
क्या है स्टोरी
भेड़िया एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में वरुण धवन का एक अलग अंदाज आपको देखने को मिलेगा. फिल्म के ट्रेलर को देखकर “जुनून” फिल्म की याद आ जाती है. इस फिल्म के ट्रेलर में वरुण धवन एक साधारण इंसान से खूंखार भेड़िया बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन उन्होंने लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट भी किया है. कई सारे मजेदार डायलॉग भी देखने को मिलते हैं.
दिखाया कुछ इस तरह से है कि दिन के उजाले में तो वह एक साधारण इंसान रहते हैं लेकिन रात में उनके अंदर एक भेड़िये की आत्मा भी आ जाती है. इतना ही नहीं, दूसरे दिन खुद को पता नहीं होता कि उनके साथ क्या हो रहा था. कृति सेनन ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी अट्रैक्ट किया है. अगर आप 30 साल पहले की फिल्म “जुनून” देखेंगे तो आप को इस फिल्म में कुछ नया दिखाई नहीं देगा.
वरुण ने किया राहुल को कॉपी
दरअसल जुनून फिल्म साल 1992 में रिलीज हुई थी. उसमें लीड एक्टर में राहुल रॉय थे. जिन्होंने विक्रम चौहान का रोल निभाया था. इसमें भी राहुल में शेर की आत्मा आ जाती है. यह सब पूर्णिमा की रात को होता है.
अगर आप फिल्म का ट्रेलर देखेंगे तो आप देख पाएंगे कि वरुण धवन ने बिलकुल अच्छी तरह से राहुल राय को कॉपी किया है. अब देखना यह है कि महेश भट्ट के बैनर तले बनी यह फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है. फिलहाल 25 नवंबर को य़ह फिल्में रिलीज होने वाली है. इसमें वरुण धवन और कृति के साथ साथ दीपक डोबरियाल और अभिषेक बैनर्जी भी दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..