“स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वरुण धवन काफी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया के प्रमोशन में बिजी हैं. कुछ फिल्मों में तो उन्होंने अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी दी है. फिलहाल वरुण इंडिया टुडे कांक्लेव 2022 में आए थे. उन्होंने अपने डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. लेकिन बीच में एक वक्त ऐसा भी आया कि एक्टर कुछ इमोशनल हो गए.
क्यों रोए वरुण धवन
वरुण से जब कोरोना पेंडेमिक के बारे में पूछा गया तो वह इमोशनल हो गए. उन्होंने बताया कि आज तक यह बात किसी से शेयर नहीं की, लेकिन अब कहना चाहते हैं. वरुण के जीवन में एक शख्स ऐसा था जिसके साथ उन्होंने 26 साल तक काम किया. उनकी आंखों के सामने उस इंसान की मौत हो गई.
हालांकि कोविड के वक़्त वह इन्फेक्शन का शिकार हुए थे, लेकिन बाद में उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वह इंसान चल बसा. उन्होंने आगे कहा कि “आज भी मैं उसके बारे में सोचता हूं तो मेरी रूह कांप जाती है, क्योंकि वह इंसान मेरी आंखों के सामने है. और मैं कुछ भी नहीं कर सकता. मैं अभी भी यही सोचता हूं कि मैं इन चीजों से कब मूव ऑन कर पाउंगा.”
भेड़िया ने दिया लोगों को मैसेज
जब वरुण से उनकी अपकमिंग मूवी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि” इस फिल्म पर लोगों को गर्व होगा. हालांकि इस पर काफी पैसा भी खर्च किया गया है. लेकिन यहां आपको कोई अजीब करैक्टर नहीं मिलेगा. यह फिल्म आपको काफी पसंद भी आएगी. जानकारी के लिए बता दें कि वरुण धवन को जैसे ही यह फिल्म मिली थी तभी उनकी शादी हो गई थी.”
वरुण ने कहा कि भले ही बॉलीवुड में अच्छी फिल्में बन रही हों. लेकिन साउथ की फिल्मों से हमें इंस्पिरेशन लेनी चाहिए. साउथ की फिल्में थीम पर अच्छा काम करती हैं. यहां तक कि वरुण ने रजनीकांत के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की थी. उन्होंने यह भी बताया कि वह राजामौली के साथ काम करना चाहते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि उन्हें साउथ की फिल्मों से काफी ऑफर मिल चुके हैं.
Also Read