क्या सच में मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण को आया हार्ट अटैक ? जानिये पूरा सच

Udit Narayan : बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण को दिल का दौरा पड़ने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन ख़बरों को पढ़ने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हैं. हर कोई जानना चाहता है कि हर समय मुस्कुराते रहने वाले गायक के साथ ऐसा क्या हो गया, लेकिन ये खबर सच है या अफवाह आइए जानते हैं.

udit narayan
Udit Narayan

दरअसल सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से आग की तरह फैल रही है. जिसका सीधा सम्बंध बॉलीवुड के चहेते गायक Udit Narayan से है. इन ख़बरों को सुनते ही गायक के फैंस हैरान हैरान हो गए थे. फैंस सच जानना चाहते थे कि ऐसा सच में हुआ है या ये महज एक अफवाह है. अगर आप भी ये खबर सुनकर परेशान हैं तो अपनी चिंता बिल्कुल खत्म कर दीजिए. उदित नारायण को दिल का दौरा पड़ने की ये खबर पूरी तरह से गलत है. वह एक दम स्वस्थ हैं.

मैनेजर ने किया सच का खुलासा

हाल ही में उदित नारायण के मैनेजर ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी तबीयत एकदम ठीक है, और अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं. जी हाँ Udit Narayan के बारे में कही गयी ये बात सिर्फ एक अफवाह है. मैनेजर ने ये भी बताया कि इस अफवाह के चलते वो भी परेशान हैं. खबर के सुनते ही सिर्फ फैंस ही परेशान नहीं हैं, बल्कि उदित नारायण के करीबी भी उन्हें बार बार फोन कर रहे हैं. ट्विटर पर भी इस विषय में खूब चर्चा चल रही है.

Udit Narayan
Udit Narayan With Family

नेपाल से फैली Udit Narayan के Heart Attack की अफवाह

ख़बरों की मानें तो, ये अफवाहें नेपाल से फैलाई गई हैं, क्यूंकि जिस नंबर से ये मैसेज सबसे पहले भेजा गया वो नेपाल का कोड नंबर है. उदित नारायण के मैनेजर भी बीते कुछ दिनों से चिंता में हैं, उन्हें भी समझ नहीं आ रहा कि ये अफवाह क्यूँ फैलाई जा रही है. हालांकि, फैंस के लिए यही काफी है कि उदित नारायण पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें :

बॉलीवुड की अभिनेत्री Tanushree Dutta ने कर लिया अपना ऐसा हाल कि लोगों ने पहचानने से भी इंकार कर दिया

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *