तुषार कपूर ने स्टारकिड्स को लेकर बोल दी इतनी बड़ी बात, दुनिया के सामने जाहिर किया अपना दर्द

फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड्स को लेकर कई तरह की अवधारणाएं बनी हुई हैं. ज्यादातर लोग कहते हैं कि स्टारकिड्स को फिल्मों में बहुत आसानी से काम मिल जाता है. उन्हें अपनी जगह बनाने के लिए कोई स्ट्रगल नहीं करना पड़ता, जानकारी के लिए बता दें कि तुषार कपूर बॉलीवुड के महान एक्टर जितेंद्र के बेटे हैं. हालांकि वह एक स्टार किड हैं. लेकिन फिर भी तुषार कपूर फिल्म इंडस्ट्री से अब तक खफा है.

तुषार कपूर ने साझा किया एक किस्सा

हाल ही में कसौली में चल रहे खुशवंत सिंह लिटरेरी फेस्टिवल में उनकी बातचीत दिव्या दत्ता के साथ हुई. जहां बॉलीवुड में इनसाइड और आउटसाइड को लेकर बहस छिड़ी हुई थी. तब तुषार कपूर ने खुलासा किया फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड्स के लिए कोई स्पेशल सुविधायें नहीं हैं. उन्होंने बताया कि जब वह अपनी डेब्यू फिल्म “मुझे कुछ कहना है” की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें अपनी को- एक्टर करीना कपूर का बहुत समय तक इंतजार करना पड़ता था. क्यूंकि करीना ने एक साथ चार फिल्में साइन कर ली थी. इसलिए उन्हें सेट पर आने में आने में काफी वक्त लग जाता था.

हालांकि तुषार ने “जीना सिर्फ मेरे लिए”,” यह दिल”,” क्या दिल ने कहा”, “क्या कूल है हम”, “गोलमाल” जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में भी अभिनय किया था. वह अल्ट बालाजी की वेब सीरीज ” बू सबकी फटेगी” में मल्लिका शेरावत के साथ मानव की भूमिका में दिखे थे. उन्होंने 2021 में “बैचलर डैड” नामक पुस्तक भी प्रकाशित की. फ़िलहाल तुषार लेखक के रूप में अपने करिअर की शुरुआत कर चुके हैं.

तुषार कपूर बन चुके हैं एक सिंगल फादर

हालांकि तुषार कपूर ने यह भी माना है कि उन्हें अपनी फिल्म को पाने के लिए बहुत ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा. उनके star kid होने के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी हुए थे. तुषार कपूर ने कहा उनके पिता बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे थे और उनकी बहन एकता कपूर भी जानी मानी प्रोड्यूसर हैं. लेकिन फिर भी तुषार कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में वह जगह नहीं मिली.

निजी जीवन की बात करें तो तुषार 44 साल के हो चुके हैं. लेकिन अभी तक सिंगल हैं. सरोगेसी की मदद से उनका एक बेटा भी है जिसका नाम लक्ष्य है. फिलहाल तुषार पिता के रूप में अपने सारे फर्ज बखूबी निभा रहे हैं.

यह भी पढें

2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *