पुराने जमाने में जब फ़िल्में बनाई जाती थी तब स्क्रिप्ट परिवार को ध्यान में रखकर लिखी जाती थी. और ऐसी ही फ़िल्में रिलीज होतीं थीं जिन्हें हम परिवार के साथ बैठकर देख सकें. लेकिन अब समय काफी बदल चुका है, ऐसी बहुत कम फ़िल्में होंगी जिसमें बो’ल्ड सीन ना हों. सिर्फ फ़िल्में ही नहीं बल्कि कुछ वेब सीरीज में भी ऐसे सीन्स की भरमार रहती है. आइए रिलीज होती हैं जो पारिवारिक होती हैं। उन्हें आप परिवार के साथ देख सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसी फिल्में या सीरीज होती हैं जो आप परिवार के साथ बिल्कुल नहीं देख सकते। आइए जानते हैं ऐसी कुछ फ़िल्मों के बारे में जिन्हें परिवार के साथ देखा तो आपको अपना मुँह छिपाना पड़ सकता है.
डर्टी पिक्चर
फिल्म डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के रोल को काफी सराहा गया. कई बोल्ड सीन के साथ दमदार रोल निभाने वाली विद्या ने उस रोल के लिए हां किया था जिसे बॉलीवुड की लगभग सभी ऐक्ट्रिस ने करना मना कर दिया था. हालांकि विद्या अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रहीं थीं.
लस्ट स्टोरीज
शेरशाह फेम कियारा आडवाणी को आप सभी जानते होंगे. वह आज के समय की एक श्रेष्ठ अदाकारा हैं. कियारा ने फिल्म लस्ट स्टोरीज में एक वाइब्रेटर वाला बो’ल्ड सीन दिया था. केवल इस सीन ने कियारा का करियर एक अलग मुकाम तक पहुंचा दिया था. इसके बाद कियारा को एक पर एक फ़िल्में मिलना शुरू हो गयीं थीं.
गहराइयां
इसी साल दीपका पादुकोण की इस फिल्म ने दीपिका का एक नया रूप सामने ला दिया. इस फिल्म में कई इंटीमेट सीन दिए थे. दीपिका पादुकोण और सिद्धांत के बीच हुए इस सीन ने बॉलीवुड में कयामत ला दी थी. क्यूंकि पहली बार दीपिका ने ऐसा कोई रोल किया था. दीपिका को इतने बो’ल्ड अवतार में देखकर दर्शक भी हैरान थे.
हेट स्टोरी 2
पाओली डैम ने हेट स्टोरी 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया. और पहली ही फिल्म से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आग लगा दी. लोग उनके बो’ल्ड अवतार के दीवाने हो गए. इतना ही नहीं रिलीज होने से पहले ही उनके कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गये थे.
हालाँकि अब बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनती हैं जिन्हें आप परिवार के साथ नहीं देख सकते. कुछ में तो इतना बो’ल्ड कंटेंट होता है कि आप सिर्फ अकेले ही देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें
शालीन ने प्रियंका को दिखायी उनकी औकात, मजाक उड़ने से बेहद नाराज हुए शालीन भनोट