इंडियन यूट्यूबर : अरबों की आबादी वाले देश में बड़े पर्दे पर काम करना हर किसी के लिए एक सपना है लेकिन, यह सपना कुछ ही लोग सच कर पाते हैं. कुछ लोग अपनी मेहनत के दम पर अच्छा मुकाम हासिल कर लेते हैं वहीं कुछ लोगों का टैलेंट दब कर रह जाता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूट्यूब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा हिस्सा बन चुका है. तो आज हम ऐसे ही कुछ यूट्यूबर्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने शुरुआत बहुत छोटे से चैनल से की लेकिन आज बॉलीवुड तक पहुंच चुके हैं.
यूट्यूबर कुशा कपिला ( Kusha Kapila )

कुशा अक्सर दिल्ली की आंटी जी की मिमिक्री करके अपना वीडियो बनाया करती थीं. धीरे-धीरे वीडियो जमकर वायरल होने लगीं और उन्हें वेब सीरीज ऑफर की गई. वह “घोस्ट स्टोरीज” में भी नजर आ चुकी हैं. फिलहाल कुशा कपिला “केस तो बनता है” शो में बतौर आर्टिस्ट नजर आ रहीं हैं.
कैरी मिनाटी ( Carry Minati )

Carry Minati का नाम आज हर घर में जाना जाता है. उनका कंटेंट कॉमेडी और रोस्टिंग पर आधारित है. हाल ही में carry को अजय देवगन की एक फिल्म में देखा गया था. इसके अलावा कैरी ने अभिषेक बच्चन की फिल्म “the Big bull” में गायक के तौर पर काम भी किया है.
भुवन बाम ( Bhuvan Bam )

“बीवी की वाइंस” यूट्यूब का यह कॉमेडी चैनल यूथ के लिए कॉमेडी का खजाना है. जिसे भुवन बम ने वन मेन आर्मी की तरह चलाते है. इसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर ओरिजिनल गाने भी रिलीज करना शुरू कर दिए. इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने अपनी वेब सीरीज “ढिंढोरा” भी लॉन्च की है. जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जल्द ही उन्हें OTT पर देखा जा सकता है
कानन गिल ( Kanan Gill )
कानन ने यूट्यूब पर अपनी शुरूआत एक कॉमेडी स्क्रिप्ट के साथ की. कानन 90 के दशक की मूवीज की स्क्रिप्ट का मजाक उड़ाया करते थे. लेकिन धीरे-धीरे उनके पोपुलर होने के बाद उन्हें लोग पहचानने लगे. नतीजन उन्हें सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म “नूर” से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला. इस फिल्म में नूर के बेस्ट फ्रेंड साज की भूमिका कानन ने निभाई थी.
रोहण जोशी ( Rohan Joshi )

इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसमें रोहन जोशी के अलावा उनके तीन दोस्त भी शामिल थे. youtube में सफतला मिलने के बाद उन्हें फिल्म “बार बार देखो” में सपोर्टिंग रोल में भी देखा गया.
लिली सिंह ( Lily Singh )

लिली सिंह का कंटेंट काफी देसी है. इस वजह से लोगों में बहुत जल्दी पॉपुलर भी हुआ. लिली सिंह ने अपने करियर की शुरुआत में ही यूट्यूबर बनने का फैसला ले लिया था. उनकी सफलता को देखते हुए, सलमान खान ने 2014 में अपनी फिल्म में लिली सिंह को एक रोल भी ऑफर किया था.
प्राजकता कोली ( Prajakta Koli )

प्राजकता कोली ने शुरुआत में एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसका नाम था “मोस्टली सेन”. प्राजकता कोली काफी फनी वीडियोज बनाती थीं. उनकी इसी अदाकारी को देखते हुए उन्हें कई रोल भी ऑफर किए गए. इसके बाद प्राजकता को फिल्म “जुग जुग जियो” में वरुण धवन की बहन का किरदार निभाने का मौका मिला.
मल्लिका दुआ ( Mallika Dua )

रिपोर्ट की मानें तो मल्लिका को राइटिंग का बेहद शौक है. ऐसा भी कहा जाता है कि मल्लिका अपना कंटेंट खुद ही तैयार करती हैं.मल्लिका ने इरफान खान की फिल्म “हिंदी मीडियम” से अपना डेब्यू किया. उन्हें एक वेब सीरीज “हॉट शॉट्स प्लीज” में भी देखा जा चुका है.