टॉप 8 यूट्यूबर जिन्होंने तय किया एक छोटे चैनल से बॉलीवुड तक का सफर, इन फिल्मों में आ चुके है नजर..

इंडियन यूट्यूबर : अरबों की आबादी वाले देश में बड़े पर्दे पर काम करना हर किसी के लिए एक सपना है लेकिन, यह सपना कुछ ही लोग सच कर पाते हैं. कुछ लोग अपनी मेहनत के दम पर अच्छा मुकाम हासिल कर लेते हैं वहीं कुछ लोगों का टैलेंट दब कर रह जाता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूट्यूब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा हिस्सा बन चुका है. तो आज हम ऐसे ही कुछ यूट्यूबर्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने शुरुआत बहुत छोटे से चैनल से की लेकिन आज बॉलीवुड तक पहुंच चुके हैं.

यूट्यूबर कुशा कपिला ( Kusha Kapila )

यूट्यूबर
यूट्यूबर Kusha Kapila

कुशा अक्सर दिल्ली की आंटी जी की मिमिक्री करके अपना वीडियो बनाया करती थीं. धीरे-धीरे वीडियो जमकर वायरल होने लगीं और उन्हें वेब सीरीज ऑफर की गई. वह “घोस्ट स्टोरीज” में भी नजर आ चुकी हैं. फिलहाल कुशा कपिला “केस तो बनता है” शो में बतौर आर्टिस्ट नजर आ रहीं हैं.

कैरी मिनाटी ( Carry Minati )

Carry Minati

Carry Minati का नाम आज हर घर में जाना जाता है. उनका कंटेंट कॉमेडी और रोस्टिंग पर आधारित है. हाल ही में carry को अजय देवगन की एक फिल्म में देखा गया था. इसके अलावा कैरी  ने अभिषेक बच्चन की फिल्म “the Big bull” में गायक के तौर पर काम भी किया है.

भुवन बाम ( Bhuvan Bam )

Bhuvan Bam

“बीवी की वाइंस” यूट्यूब का यह कॉमेडी चैनल यूथ के लिए कॉमेडी का खजाना है. जिसे भुवन बम ने वन मेन आर्मी की तरह चलाते है. इसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर ओरिजिनल गाने भी रिलीज करना शुरू कर दिए. इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने अपनी वेब सीरीज “ढिंढोरा” भी लॉन्च की है. जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जल्द ही उन्हें OTT पर देखा जा सकता है

कानन गिल ( Kanan Gill )

कानन ने यूट्यूब पर अपनी शुरूआत एक कॉमेडी स्क्रिप्ट के साथ की. कानन 90 के दशक की मूवीज की स्क्रिप्ट का मजाक उड़ाया करते थे.   लेकिन धीरे-धीरे उनके पोपुलर होने के बाद उन्हें लोग पहचानने लगे. नतीजन उन्हें सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म “नूर” से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला. इस फिल्म में नूर के बेस्ट फ्रेंड साज की भूमिका कानन ने निभाई थी.

रोहण जोशी ( Rohan Joshi )

Rohan Joshi

इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसमें रोहन जोशी के अलावा उनके तीन दोस्त भी शामिल थे. youtube में सफतला मिलने के बाद उन्हें फिल्म “बार बार देखो” में सपोर्टिंग रोल में भी देखा गया.

लिली सिंह ( Lily Singh )

Lily Singh

लिली सिंह का कंटेंट काफी देसी है. इस वजह से लोगों में बहुत जल्दी पॉपुलर भी हुआ. लिली सिंह ने अपने करियर की शुरुआत में ही यूट्यूबर बनने का फैसला ले लिया था. उनकी सफलता को देखते हुए, सलमान खान ने 2014 में अपनी फिल्म में लिली सिंह को एक रोल भी ऑफर किया था.

प्राजकता कोली ( Prajakta Koli )

Prajkta Koli

प्राजकता कोली ने शुरुआत में एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसका नाम था “मोस्टली सेन”. प्राजकता कोली काफी फनी वीडियोज बनाती थीं. उनकी इसी अदाकारी को देखते हुए उन्हें कई रोल भी ऑफर किए गए. इसके बाद प्राजकता को फिल्म “जुग जुग जियो” में वरुण धवन की बहन का किरदार निभाने का मौका मिला.

मल्लिका दुआ ( Mallika Dua )

Mallika dua

रिपोर्ट की मानें तो मल्लिका को राइटिंग का बेहद शौक है. ऐसा भी कहा जाता है कि मल्लिका अपना कंटेंट खुद ही तैयार करती हैं.मल्लिका ने इरफान खान की फिल्म “हिंदी मीडियम” से अपना डेब्यू किया. उन्हें एक वेब सीरीज “हॉट शॉट्स प्लीज” में भी देखा जा चुका है.

 

छोटे शहरों से आने के बाद भी इन सितारों ने चलाया छोटे पर्दे पर अपना जादू, देखिये अपने फेवरेट कलाकार को.

Sagar kawade
Sagar kawade

A Content Writer is a professional who writes informative and engaging articles to help brands showcase their products. They write on a range of subjects and are responsible for creating the best possible written or visual content, from blog posts to press releases.

Articles: 15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *