तारक मेहता के सुंदर लाल की खूबसूरत पत्नी के आगे पीछे रह जाएगी बॉलवुड कि बड़ी एक्ट्रेस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का सबसे फेमस कॉमेडी शो है। तारक मेहता के हर एक किरदार को ऑडियंस से बेइंतहा प्यार मिलता है। इस शो की कॉमेडी देख कर लोग पेट पकड़ कर हसने लगते है। और आज हम बात करने वाले है जेठालाल के साले यानी दयाबेन के भाई सुंदरलाल की। सुंदर लाल का असली नाम मयूर वकानी है। मयूर वकानी असल जिंदगी में भी दयाबेन के भाई है। जिस तरह तारक मेहता में इन दोनो भाई बहन की जोड़ी धमाल मचाती दिखती है उसी तरह ये दोनो असल जिंदगी में भी काफी करीब है।
सुंदर लाल तारक मेहता का एक ऐसा किरदार है जिसे परदे पर काफी कम देखने के बाद भी लोग उसे पसंद करते है। सुंदर लाल भले ही शो में कभी कभी नजर आए मगर उनकी एंट्री हमेशा धमाकेदार होती ही। और उस एंट्री से कुछ हो ना हो जेठालाल को चुना जरूर लगता है। और जेठालाल और सुंदर लाल की यही नोक झोंक लोगो को बहुत पसंद आती है। अब जानते है सुंदर लाल यानी मयूर वकानी की पत्नी हेमली के बारे में। मयूर वकानी की पत्नी हेमाली लाइमलाइट से जरा दूर रहना ही पसंद करती थी। इसीलिए आप सब ने उन्हें शायद ही कभी देखा होगा। हेमालि की खूबसूरती देखे बनती है। हेमाली किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती है। हेमाली 2 बच्चो की मां है- एक बेटा और एक बेटी। लेकिन हेमाली अपनी सेहत का इतना खयाल रखती है की उन्हें देख कर कोई नही कहेगा की वो 2 बच्चों की मां है। हेमाली काफी पढ़ी लिखी भी है।
हेमाली एक्सरसाइज और योग से काफी प्रेरित है और वो लोगो को भी योग और एक्सरसाइज के लिए प्रेरित करती है। हेमाली को पेंटिंग करने का बहुत शौक है। मयूर और हेमाली अपने खाली समय का प्रयोग पेंटिंग करके करते है। हेमाली और मयूर वकानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की खूबसूरत पेंटिंग बनाई है। तारक मेहता में जबसे दयाबेन यानी दिशा वकानी ने ब्रेक लिया है तबसे सुंदर लाल भी नही दिख रहे है। लेकिन सूत्रों के अनुसार इसी खबर आ रही है कि एक बार फिर से हमे दयाबेन परदे पर नजर आएंगी। साथ ही साथ सुंदर लाल भी देखने को मिलेंगे। तारक मेहता के फैंस बहुत ही बेसब्री से इस भाई बहन की जोड़ी देखने के लिए बेताब है।
Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *