Robot Teacher : क्या आपने कभी सोचा था कि स्कूल में पढ़ाने के लिए किसी रोबोट को रखा जाएगा? यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लग रही है ना! लेकिन यह सच है कि मुंबई के एक केंद्रीय स्कूल में बच्चों की क्लास टीचर एक रोबोट है. इस रोबोट का नाम शालू रखा गया है बच्चों को अपनी यह रोबोट टीचर बहुत पसंद आ रही है. जो सेकंड्स में ही सारे जवाब दे देती है.
साडी पहनकर पढ़ाती है ये रोबो टीचर ( Robot Teacher )

मुंबई के आईआईटी के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाने वाली यह रोबो टीचर जब क्लास शुरू करती है तो बच्चों में पढ़ाई के लिए रुचि अपने आप बढ़ जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि यह रोबो टीचर क्लास में साड़ी पहनकर बच्चों को पढ़ाती है. जब बच्चों से पूछा गया कि शालू की क्लास उन्हें क्यों पसंद है तो बच्चों ने जवाब दिया कि उन्हें हर प्रश्न का उत्तर आसानी से कुछ ही पल में मिल जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक शालू नाम की इस रोबो टीचर को 5 साल की मेहनत के बाद तैयार किया गया है. केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक ने ही शालू को बनाया है. जिनका नाम दिनेश पटेल है. उन्होंने इसकी बॉडी को बनाने में ज्यादा खर्चा नहीं किया, बल्कि उन्होंने घर के खराब और भंगार चीजों के इस्तेमाल करके इस रोबोट को बनाया है.
45 भाषाओं में पढ़ाती है Robot Teacher शालू

जानकारी के लिए बता दें कि शालू नाम की यह रोबोट टीचर बच्चों को 47 भाषाओं में पढ़ा सकती है. वैसे तो हमारे देश में रोबोट के पढ़ाने का चलन अभी तक शुरू नहीं किया गया है. लेकिन केंद्रीय विद्यालय में इस तरह की पहल ने लोगों को चौंका दिया है. आशा की जाती है कि आने वाले समय में हिंदुस्तान में रोबोट टीचर का ही बोलबाला होगा. शालू की खास बात यह है कि वह बच्चों को 6 सब्जेक्ट एक साथ पढ़ा सकती है और 38 भाषाओं में बात भी कर सकती हैं. पढ़ाई के दौरान शालू हर बच्चे के प्रश्नों का जवाब तुरंत दे देती है.
यह भी पढ़े :
[…] 47 भाषाओं में पढ़ा सकती है यह रोबोट टीचर… […]
[…] 47 भाषाओं में पढ़ा सकती है यह रोबोट टीचर… […]