राज कपूर की इस भविष्यवाणी ने बदल थी Amitabh Bachchan की जिन्दगी, इस फिल्म में उनकी आवाज सुन फैन बन गये थे..

Amitabh Bachchan : हम सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को इस सदी का महानायक कहा जाता है. आज उन्होंने लोगों के दिल में अपने दम पर एक अलग स्थान बना लिया है. कहते हैं किस्मत भी तभी साथ देती है जब आप मेहनत करते हो. काफी संघर्षों का सामना करने के बाद अमिताभ ने महानायक का दर्जा हांसिल किया है. 

उनके संघर्ष के दौरान का एक किस्सा चौंका देने वाला है. आप सभी दिग्गज अभिनेता राज कपूर को तो जानते ही होंगे. बॉलीवुड में उन्होंने कई नए कलाकारों को मौका दिया जो आगे चलकर सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते गए. जी हाँ उनमें अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल है. अमिताभ बच्चन के अंदर छुपे ऐक्टर को राज कपूर ने ढूंढ निकाला. 

Amitabh Bachchan की आवाज सुन चौंक गये थे राज कपूर

1973 की बात है, उस दौरान ‘आरके स्टूडियो’ में फिल्म ‘जंजीर’ का सेट लगा था. अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. दूसरी तरफ उसी स्टूडियो में राज कपूर की किसी फिल्म की शूटिंग थी. राज कपूर अपने सेट से बाहर जा ही रहे थे कि उन्होंने अमिताभ की आवाज सुनी. बिग बी अपने डायलॉग बोल रहे थे. 

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

आवाज़ सुनकर अचानक राज कपूर वहीं रुक गए. अपने असिस्टैंट के द्वारा उन्हें पता चला कि ये कोई नया कलाकार है जिसे प्रकाश मेहरा ने अपनी फिल्म “जंजीर” में बतौर हीरो साइन किया है. तब राज कपूर ने कहा था कि ऐसी दमदार आवाज का मालिक एक दिन फिल्मी जगत का महानायक कहा जाएगा. 

जंजीर के बाद बदल गया था स्टारडम

उस समय किसी को नहीं पता था कि राज कपूर की पारखी नजर ने फिल्मी जगत के लिए एक हीरा ढूंढ लिया है. वक़्त के साथ ये भविष्यवाणी सच साबित हो गयी. इसके बाद फिल्म ‘जंजीर’ में अमिताभ का एंग्री यंगमैन अवतार लोगों को खूब पसंद आया. 1975 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘दीवार’ रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अमिताभ बच्चन मेहनत और लगन के साथ चलते गए और आज उन्हें फिल्मी जगत का शहंशाह भी कहा जाता है. 

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ”ऊँचाई” की शूटिंग खत्म की है जिसका ट्रेलर भी जारी किया जा चूका है.

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

फिल्म को 11 नवंबर के दिन पर्दे पर दिखाया जाएगा. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खैर, नीना गुप्ता, परिणिति चोपड़ा और बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले है.

यह भी पढ़े :- 

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *