Social Media : हाय गर्मी! एक ओर जहां गर्मी अब तक जाने का नाम नहीं ले रही वहीं दूसरी ओर कई जानवर और पक्षी प्यास की वज़ह से बेहाल हैं l बारिश का मौसम भी निकल गया लेकिन इस जून जैसी गर्मी से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं l जहां अभी सर्दियों को दस्तक दे देनी चाहिए वहां अभी भी गर्मियां अपने पैर पसारे हुए हैं l
हाल ही में एक दिल छू लेने वाला वीडियो Social Media पर वायरल हुआ जिसमें एक शख्स, प्यासी बंदरिया की मदद कर रहा है l ऐसी वीडियो मिसाल हैं कि इंसानियत आज भी ज़िन्दा है l इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे इस शख्स ने बंदरिया को पानी पिलाकर दरियादिली वाला काम किया है l गोद में अपने बच्चे को सम्भालने के साथ साथ इस शख्स ने अपनी जेब में रखी पानी की बोतल को खोलकर बंदरिया को पानी पिलाया l

इंसान को जब प्यास लगती है तब वो बोलकर पानी मांग सकता है परंतु बेजुबान जानवर और पक्षियों का क्या! कुछ घरों के सामने खड़े हो जाते हैं, कुछ को भगा दिया जाता है और कुछ जानवर गर्मी में प्यास से तड़प कर मर जाते हैं l सरकार के पास उन जंगली जानवरों की प्यास बुझाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है परंतु आप लोग उनकी मदद कर सकते हैं l बस आपको अपनी भाग दौड़ की जिंदगी से कुछ सेकंड निकालकर अपने घरों के बाहर जानवरों के लिए और छत पर पक्षियों के लिए पानी भरकर रखना है l
देखे वायरल विडियो
View this post on Instagram
[…] प्यास से बेहाल बंदरिया की शख्स ने बुझा… […]