Sunny Deol : हाल ही में सोशल मिडिया पर एक फोटो viral हुआ है जिसमें एक बच्चा अपनी बहिन के साथ है. बहन के साथ दिख रहा यह बच्चा और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड का एंग्री यंगमैन है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये दोनों ही आज बॉलीवुड में अच्छा मुकाम हासिल कर चुके है.

जो लोग इस तस्वीर को देखकर नहीं पहचान पा रहे उन्हें बता दें कि यह फोटो रक्षाबंधन की है, और ये किसी और की नहीं बल्कि सन्नी देओल और उनकी बहन ईशा देओल की है. सन्नी देओल ने खुद ये तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.
किसी ने नहीं सोचा था कि बचपन में इतना क्यूट दिखने वाला बच्चा बड़े होकर बॉलीवुड का एंग्री यंगमैन बन जाएगा. इनके पिता सुपरस्टार रह चुके है और भाई भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना हाथ आजमा चुका है. अब तो आपको अनुमान लग ही गया होगा कि हम बॉलीवुड ऐक्टर सन्नी देओल की बात कर रहे हैं.
Sunny Deol का परिवार है राजनीती में एक्टिव
सन्नी देओल ने अपने करिअर में एक से बढ़कर एक फ़िल्में की हैं. इनके कुछ डायलॉग के लोग आज भी दीवाने हैं. वैसे भी, सन्नी देओल अपनी डायलॉग डिलीवरी के लिए भी जाने जाते हैं. इनका डायलॉग बोलने का अलग ही अंदाज है. फ़िलहाल सन्नी देओल का पूरा परिवार राजनीति में काफी ऐक्टिव है.
सनी देओल वैसे तो उम्दा कलाकारों में से एक हैं लेकिन बॉलीवुड में सन्नी अपनी दमदार डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं. सन्नी के कुछ डायलॉग तो बच्चे बच्चे की जुबान पर रहते हैं. जैसे – फिल्म गदर में ‘हिदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और हमेशा रहेगा, फिल्म दामिनी का मशहूर डायलॉग ये ढाई किलो का हाथ है, जब पड़ता है तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है, फिल्म घातक में, “सातों के सात को मारूंगा, या फिर एक साथ मारूंगा” सन्नी के ये डायलॉग्स लोगों ने काफी पसंद किए थे.

सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने समय में बॉलीवुड की सभी टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया था. सनी ने अपने इस दमदार सफर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को घायल (Ghayal), बेताब (Betaab), घातक (Ghatak), डर (Darr), गदर (Gadar), त्रिदेव (Tridev), दामिनी (Damini) और जीत (Jeet) जैसी उम्दा फिल्में दी है. घायल में की गई उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने दिल से सराहा था, इसके लिये उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर के अवार्ड भी प्रदान किया गया था.