`तारक मेहता का उल्टा चश्मा` एक ऐसा शो है जिसे हर घर में देखा जाता है. एक फॅमिली शो होने की वज़ह से हर उम्र के लोग और बच्चे देख सकते हैं. इस शो के हर किरदार ने लोगों का प्यार जमकर लूटा है. खासकर, फूंक से अपनी जुल्फें उड़ाने वाला टप्पू यानी भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) हर बच्चे के दिल में राज करता है. टप्पू की फैन फालोइंग भी काफी है.
हलांकि इस शो में टप्पू तब चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर आए थे. अब टप्पू काफी बड़े हो गए हैं और काफी हैंडसम भी दिखते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भव्य गांधी का नाम एक हसीना से जोड़ा जा रहा है जिसका नाम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
टप्पू की गर्लफ्रेंड है दीपिका जितनी हॉट
फेमस टीवी शो ‘वीरा’ में नजर आ चुकी दिगांगना सूर्यवंशी को आप सभी जानते होंगे. एक प्यारी बहिन के रूप में उन्होंने हर घर में अपनी पहचान बना ली थी. खबरों की माने तो टप्पू और दिगांगना दोनों की मुलाकात अवार्ड नाइट में हुई थी. वहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हो गयी थी.

फ़िलहाल भव्य गांधी गुजराती फिल्मों का ऑफर एक्सेप्ट कर चुके हैं, दिगांगना सूर्यवंशी की बात करें तो उन्होंने 2002 में टीवी शो ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. तब दिगांगना महज़ 7 साल की थीं. इसके बाद वह ‘एक वीर की अरदास वीरा’ में नजर आयीं, दिगांगना 2015 में ‘बिग बॉस 9’ का हिस्सा भी रहीं थीं.

दिगांगना सूर्यवंशी ने सिर्फ छोटे पर्दे पर ही नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर भी अपनी धाक जमा ली. 2018 में उन्होंने ‘जलेबी’ और ‘फ्राईडे’ जैसी फ़िल्मों में अभिनय किया. उन्होंने ‘रंगीला राजा’ में ऐक्टर गोविंदा की लीड हिरोइन बनकर दुनिया को साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं.
केवल हिंदी ही नहीं दिगांगना ने तेलुगु फिल्म ‘सीटीमार’ में भी बेहतरीन अभिनय किया था. उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो दिगांगना अभी ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके अपोजिट एक्टर अर्जुन रामपाल दिखेंगे।
दिगांगना सूर्यवंशी का Instagram Account
View this post on Instagram
[…] फिल्म जगत की ये बो’ल्ड अभिनेत्री बनी “… […]