अरविंद त्रिवेदी ही नहीं, इन 5 कलाकारों ने भी बखूबी निभाया था रावण का किरदार, हमेशा याद किये जायेंगे

विजयादशमी जिसे आम भाषा में लोग दशहरा के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी. दशहरा पूरे भारत में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लोग जगह जगह पर रावण का पुतला बनाकर उसका दहन करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हो कि इतनी बुराइयाँ होने के बाद भी रावण एक विद्वान पंडित भी था.

हमने अक्सर रावण का किरदार अपने घरों की टीवी में तो देखा ही है. छोटे और बड़े पर्दे पर रावण का किरदार निभाने वाले इन किरदारों ने अपनी गहरी छाप छोड़ दी है. क्यूं ना आज आपको ऐसे ही कुछ कलाकारों से रुबरू कराया जाए. जिन्होंने अपनी दमदार अभिनय के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बना ली.

प्रेम नाथ
1976 में फ़िल्म बजरंग बली फिल्म रिलीज हुई. जिसमें प्रेम नाथ रावण की भूमिका में थे. बड़े पर्दे पर उन्होंने अपना किरदार इतनी बख़ूबी निभाया कि हर किसी के दिमाग में वो छवि घर कर गयी थी.

रावण

अरविंद त्रिवेदी

रामानन्द सागर की रामायण से तो हर कोई वाकिफ़ है. छोटे पर्दे से घर घर में रामायण पहुंचाने वाले एक मात्र शख्स रामानंद सागर हैं. अरविंद त्रिवेदी को रावण की भूमिका दी गयी. उन्होंने एक शानदार अभिनय किया. किरदार के साथ पूरा न्याय किया गया और अरविंद घर घर में रावण के रूप में मशहूर हो गये.

आर्य बब्बर
छोटे पर्दे पर कुछ समय पहले एक शो संकट मोचन महाबली हनुमान प्रसारित किया गया. जिस में राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर को रावण के किरदार के लिए चुना गया. आर्य बड़े पर्दे पर भी काम कर चुके थे. सिर्फ हिन्दी फ़िल्मों में ही नहीं बल्कि पंजाबी फ़िल्मों में भी आर्य ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

कार्तिक जयराम
कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री के काफी सक्रिय कलाकार पर अखिरकार एकता कपूर की दृष्टि पड़ ही गयी और उन्होंने अपने शो सिया के राम में कार्तिक को रावण का रोल ऑफर कर दिया. कहा जाता है कि कार्तिक कन्नड़ बिग बॉस के होस्ट भी रह चुके हैं.

तरुण खन्ना
यूँ तो छोटे पर्दे पर कई धार्मिक सीरिअल रिलीज होते हैं लेकिन कुछ लोगों के दिलों में घर कर जाते हैं. इनमें से एक नाम था “देव देव महादेव” जो काफी लोकप्रिय रहा. इस शो में रावण का किरदार तरुण खन्ना ने बख़ूबी निभाया.

वैसे तो ये सीरिअल शिव जी पर आधारित था पर इसके कुछ एपिसोड में तरुण ने रावण की भूमिका के साथ कोई नाइंसाफी नहीं की.

रामायण के एक कलाकार ने Hema Malini को एक के बाद एक 20 थप्पड़ जड दिए, फिर जो हुआ वो आपके सामने है

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185