फिल्मी दुनिया की चमकती चांदनी तो सभी ने देखी है पर इस पर्दे के पीछे कई लोग अकेलेपन का शिकार हो चुके हैं. फिर चाहे वो बॉलीवुड हो या हॉलीवुड. अकेलेपन से तंग आकर कोई ड्रग्स और शराब में डूब गया तो कोई इस इंडस्ट्री से दूर चला गया. कुछ सितारे ऐसे भी थे जिन्होंने मौत को गले लगा लिया. लेकिन ज्यादातर सितारे इस भीड़ का हिस्सा होने के बाद भी सच्चे प्यार को तरसते रहे. आज हम ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं जो इस उम्र में भी अकेली रह गयी.
रेखा
बॉलीवुड दीवा रेखा की जिंदगी विवादों से घिरी रही है. उनकी जिंदगी में कई किस्से और राज दफन हैं. उनका सिंदूर लगाना पर कई सालों से कंट्रोवर्सी बरकरार है. आज भी लोग जानने को बेकरार हैं कि रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं. रेखा की जिंदगी में मोहब्बत ने कई बार दस्तक दी लेकिन असली प्रेमी विनोद मेहरा कहे गए. रेखा की जिंदगी में केवल अमिताभ बच्चन, विनोद मेहरा के अलावा 7 चेहरे और भी आए, पर जिससे शादी रचाई, वे इस दुनिया में नहीं रहे.
मीना कुमारी
मीना कुमारी अपने समय का एक चमकता सितारा थीं जिसे पाने को हर कोई बेताब था. उन्होंने फिल्मी जगत में बहुत नाम कमाया. जिंदगी में सब कुछ मिला पर सच्चा प्यार नहीं. अकेलेपन का ग़म इतना था कि आज वो हमारे बीच नहीं रहीं. मीना कुमारी ने अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों को पागल कर दिया था लेकिन वह खुद धर्मेंद्र के प्यार में पागल थीं। एक बार धर्मेंद्र ने उन्हें सबके सामने जोर से थप्पड़ मार दिया और रिश्ता खत्म कर दिया फिर मीना कुमारी ने अपनी जिंदगी में शराब को सहारा बना लिया.
परवीन बॉबी
एक वक़्त ऐसा था कि परवीन के घर के बाहर प्रोड्यूसर की लाइन लगी रहती थी. लेकिन उनकी निजी जिंदगी उतार चढाव से भरी थी. परवीन के कई अफेयर रहे और तीन बार रिलेशनशिप में भी आयीं जिनमें पहला अभिनेता डैनी डेंजोंगप्पा के साथ, फिर वह कबीर बेदी (Kabir Bedi) के साथ रिलेशन में रहीं लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद परवीन ने महेश भट्ट को अपना साथी मान लिया. महेश भट्ट के साथ परवीन लंबे रिलेशनशिप में रहीं लेकिन किसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो गयीं.
सिल्क स्मिता
स्मिता की जिंदगी किसी कहानी से कम नहीं थी. उस समय अकेले के दम पर हिट फ़िल्में देने वाले स्मिता निजी जिंदगी में भी अकेली रह गयीं. इनकी पूरी जिंदगी एक पहेली रही और इनकी मौत भी लोगों के लिए एक पहेली ही रह गयी. शादीशुदा होने के बावजूद भी रजनीकांत, सिल्क की तरफ झुकने लगे. कहा जाता है कि दोनों का अफेयर भी था. सिल्क की की मौत भी रहस्यमयी रही. 1996 में सिल्क ने खुदकुशी कर ली. रिपोर्ट के मुताबिक 2011 में आई विद्या बालन की फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ सिल्क स्मिता की जिंदगी पर ही बनाई गई थी.
सुरैया
सुरैया और देव आनंद के चर्चे तो आपने सुने ही होंगे. देव आनंद को सेट पर पहली बार देखते ही सुरैया से प्यार हो गया. उन्होंने हीरे की अंगूठी सुरैया को उपहार में दी. सुरैया चार साल तक देव आनंद के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन दोनों शादी के बंधन में नहीं बंध पाए. सुरैया ने जिंदगी भर शादी ना करने का फैसला लिया जबकि देव आनंद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. ऐसा भी बताया जाता है कि सुरैया की नानी को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. यही वज़ह थी कि इस प्रेम कहानी का अंत हो गया.
बॉलीवुड अपने आप में ही बहुत बड़ी दुनिया है जो सिर्फ दूर से अच्छी लगती है. सितारों की निजी जिंदगी की असलियत कोई नहीं जानता. इस ग्लैमर की दुनिया में बहुत से स्टार्स अकेले जिंदगी जी रहे हैं.
यह भी पढ़े :-
[…] आज भी सच्चे प्यार की प्यासी है ये 5 अभिन… […]