टप्पू की बीवी : इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे हिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा” 14 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस सीरियल की सबसे खास बात यह है कि इसमें निर्माता अलग-अलग फ़ेर बदल करते रहते हैं. जिस वजह से दर्शकों को यह सीरियल दिलचस्प लगता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस छोटी सी बच्ची के बारे में जिसने सीरियल में टप्पू की बीवी का किरदार निभाया था.
टीना और टप्पू का बाल विवाह
यूँ तो इस सीरिअल में कई मोड़ आए लेकिन, एक धमाकेदार मोड़ तब आया जब छोटे टप्पू की शादी टीना से करवा दी गई थी. जानकारी के लिए बता दें कि नूपुर भट्ट नाम की एक छोटी बच्ची ने टीना का किरदार निभाया था. इस किरदार से उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं. टीना ने जेठालाल और उसके परिवार को खूब परेशान किया.
दर्शकों को भी यह देखने में मजा आया लेकिन आज वह छोटी सी नूपुर भट्ट बड़ी हो चुकी है और काफी खूबसूरत दिखती है.
कौन है नूपुर भट्ट
नूपुर का जन्म 1999 में हुआ था. वह अभी 23 साल की हैं. नूपुर ने “तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. टप्पू की बीवी का किरदार निभाने वाली इस छोटी सी बच्ची ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया. नूपुर भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि नूपुर का एक मीम पेज भी है, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. रील लाइफ में नूपुर जितनी क्यूट हैं उतनी ही स्टाइलिश असल जिंदगी में भी हैं. आये दिन वो नए-नए अंदाज में अपने फैन्स के साथ अपनी तश्विरे शेयर करती रहती है.
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में शुरू हुआ था. इसके बाद मनोरंजन के लिए कई शो आए, लेकिन यह शो अपनी जगह पर बना रहा. शो में कई किरदार बदलते रहते हैं. परंतु लोगों की दिलचस्पी कभी कम नहीं होती, अलग-अलग मोड आने के कारण लोगों का इंट्रेस्ट बना रहता है.
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर...