तापसी पन्नू : पिछले रविवार को आयुष्मान खुराना ने अपने घर पर काफी सेलिब्रिटीज को बुलाया था. उन्होंने प्री दिवाली पार्टी दी थी. जिसमें कई सेलिब्रिटी आए थे. उनमें से एक ताप्सी पन्नू भी थीं. तापसी रेड कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने अपने कर्ली हेयर से बन बनाया हुआ था. लेकिन जब वह अपनी गाड़ी से उतरी तो सीन देखने लायक था. अचानक पैपराजी और तापसी में बहस छिड़ गयी. ये वीडियो एक Instagram पेज पर शेयर भी किया गया है.
अपने लुक से कर लेती हैं लोगों को अट्रैक्ट
तापसी पन्नू की बात करें तो बॉलीवुड की सबसे दमदार ऐक्ट्रिस कही जाती हैं. एक्टिंग की बदौलत उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बना ली है. एक्ट्रेस अपने लुक से हर किसी को अपनी ओर अट्रैक्ट कर लेती हैं. और हमेशा सुर्खियों में भी रहती हैं. सीधे शब्दों में कहा जाए तो तापसी अपनी बहसबाजी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
कई मौकों पर वह मीडिया पर भड़क भी चुकी हैं. बॉलीवुड की ये खूबसूरत अदाकारा थोड़ी गर्म मिजाज की हैं.
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो
यहां एक viral वीडियो दिखाया गया है जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि कैसे तापसी पैपराजी को ज़वाब दे रहीं हैं. जैसे ही तापसी अपनी गाड़ी से उतरती हैं वैसे ही पपराजी उनकी फोटो क्लिक करने लगते हैं. उसी दौरान पैपराजी उनसे चिल्लाते हुए कहते हैं कि “मैडम अब चिल्लाना मत…” यह सुनकर तापसी मुस्करा देती हैं और कहती हैं कि “आप ऐसी हरकतें नहीं करोगे तो मैं नहीं चिल्लाऊंगी.”
View this post on Instagram
तभी तापसी को उनकी फिल्म को लेकर कुछ गलत बातें भी सुनने को मिलीं थी. जब तापसी ने अपनी फ़िल्मों को लेकर ऐसी बातें सुनीं तो उन्होंने साफ़ कह दिया कि लोगों को कुछ बोलने से पहले होमवर्क भी कर लेना चाहिए.
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो उनकी” दोबारा “फिल्म की असफ़लता के बाद उनकी तमिल जासूसी थ्रिलर फिल्म “जन गण मन”, “ब्लर”, “वह लड़की है कहां” में दिखाई देंगी.
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..