फिल्म इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर सूरज बड़जात्या एक बार फिर प्यार भरी पारिवारिक फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसमें चार दोस्तों की जिंदगी को दिखाया गया है. आपको बता दें कि इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन को भी लिया गया है. अमिताभ के साथ-साथ इस फिल्म में अनुपम खेर, डैनी, बोमन ईरानी भी हैं. इस फिल्म में आपको दोस्ती की मिसाल देखने को मिलेगी. साथ ही साथ ढेर सारा प्यार भी. वैसे भी इतना तो आप सभी जानते होंगे कि राजश्री प्रोडक्शन की कोई भी फिल्म ऐसी नहीं है जो पारिवारिक ना हो.
सारिका ने बांधे राजश्री प्रोडक्शन की तारीफों के पुल
श्रुति हसन की मां सारिका ने फिलहाल राजश्री प्रोडक्शन की तारीफें कर करके काफी वाहवाही लूटी है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि यह प्रोडक्शन बिल्कुल घर जैसा लगता है.
यहां उतना ही प्यार और इज्जत शूटिंग के वक़्त मिलती है. आपको बता दें कि इस प्रोडक्शन ने अपने 75 साल पूरे कर लिए हैं. लेकिन आज भी इसकी तारीफ हर कोई करता है. यह इनके प्यार और अपनेपन का ही नतीजा है.
श्रुति की शादी पर दिया यह बयान
जब सारिका से उनकी बेटी श्रुति की शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि श्रुति और शांतनु की शादी उन दोनों का डिसीजन है. वह इन सबके बीच में पडना नहीं चाहती. सारिका ने कहा कि “जब उन्हें लगेगा कि वह तैयार हैं, तब वह हमसे आकर बोलेंगे. फिर हम कोई स्टेप ले सकते हैं. लेकिन जब तक वह हमसे नहीं कहते, हम इन सब बातों के बीच में नहीं पड़ना चाहते.”
आपको बता दें कि राज श्री प्रोडक्शन की यह फिल्म 11 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली है. यह एक ऐसे इंसान की कहानी है जो माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के सपने तो देखता है लेकिन उसके बाकी तीन दोस्त उसके इस सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी भी उठाते हैं. इस फिल्म के ट्रेलर से फैंस काफी खुश हैं. यूथ के लिए यह फिल्म एक इंस्पिरेशन साबित हो सकती है.
Also Read