Sunny Deol की इन 5 गलतियों ने कर दिया उनका करियर बर्बाद, आज भी करते है पछतावा

Sunny Deol Flop Films : “ढाई किलो के हाथ” वाले ऐक्टर को तो आप सभी जानते होंगे. बॉलीवुड में सनी देओल ने एक से एक बढ़कर दमदार हिट फिल्में दी है. धर्मेंद्र के बेटे सनी एक ऐसे हीरो हैं जिनके डायलॉग्स आज भी सबकी जुबान पर हैं। सनी ने फिल्म बेताब से अपना डेब्यू दिया. उस वक़्त इंडस्ट्री में उन्होंने खुद को टॉप ऐक्टर की लिस्ट में शामिल कर लिया था.

लेकिन ये इंडस्ट्री चकाचौंध से भरी है जो जितनी जल्दी उपर उठा है वो उतनी ही जल्दी नीचे भी गिरा है. कभी कभी सितारे बुलंदियों पर होते हैं और एक के बाद एक हिट फ़िल्में निकलती हैं. कभी कलाकार रातों रात फ्लॉप हो जाता है. एक अभिनेता के लिए जरूरी है कि वो अपनी फ़िल्मों का चुनाव बेह्तरीन ढंग से करे.

ऐसा ही कुछ सनी देओल के साथ भी हुआ. लगातार गलत फ़िल्मों के चुनाव ने उनसे उनका फिल्मी करिअर ही छीन लिया. आइए आपको उनकी ऐसी ही कुछ फ़िल्मों के बारे में बताते हैं.

काफिला

अमितोज मान के डायरेक्शन में बनी काफिला में सनी लीड रोल में थे. जिनकी सह अभिनेत्री सना नाकज़ थीं. 17 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह फिल्म सिर्फ 7 करोड़ ही कमा सकी. इस फिल्म की वज़ह से सनी के करिअर पर गहरा असर पड़ा.

खुदा कसम


2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म खुदा कसम में सनी और तब्बू ने लीड रोल निभाया. एक एक्शन फिल्म होने की वज़ह से इसकी कुल लागत 9 करोड़ रुपए थी. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप गयी. सिर्फ 76 लाख ही कमा पायी. फिल्म के निर्माता-निर्देशकों को काफी नुकसान हुआ.

रोक सको तो रोल लो


फिल्म ‘रोक सको तो रोक लो’ साल 2014 में आयी. 9 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.49 करोड़ ही कमा पायी. इस फिल्म को चुनना सनी की सबसे बड़ी गलती थी.

लकीर


सनी देओल के करियर की सबसे फ्लॉप फिल्म अगर कोई थी तो यही थी. लकीर एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें सनी के साथ साथ सुनील शेट्टी ,जॉन अब्राहम भी थे. फिल्म की कोई स्टोरी नहीं थी फिर भी सनी देओल ने इसे साइन कर लिया. इस फिल्म में इतने stars होने के बाद भी यह फिल्म बुरी तरह से पिटी.

जो बोले सो निहाल


इस फिल्म में सन्नी के किरदार को तो सराहा गया लेकिन यह फिल्म कमाई नहीं कर पायी. सन्नी ने इस फिल्म में एक ईमानदार पुलिस वाले का किरदार निभाया था. 15 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म केवल 8 करोड़ ही कमा पायी. सोचने वाली बात है कि अगर सन्नी ये फ़िल्में ना करते तो आज भी फिल्मी दुनिया के शिखर पर होते. उनका स्टारडम भी बरकरार रहता.

आखिर कैसे शादी के कुछ महीनों बाद ही दिव्या भारती की हो गयी थी रहस्यमयी मौत, जानिये पूरी कहानी

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *