बिग बॉस 16 में साजिद खान ने लगाई सुम्बुल तौकीर खान की फटकार, जानिए क्या हुआ

सुम्बुल तौकीर खान : बीते बुधवार को बिग बॉस 16 के एक एपिसोड में काफी हंगामा हुआ था. सुम्बुल तौकीर खान को लेकर काफी लड़ाई भी हुई और साजिद खान ने गुस्से में सुम्बुल की फटकार लगा दी. अभी तक आपने भी देखा होगा बिग बॉस में आए दिन किसी ना किसी का झगड़ा तो होता ही है. बीते बुधवार ऐसा ही कुछ देखने को मिला. काफी कूल और शांत दिखने वाले साजिद खान का पारा आसमाँ पर था. किसी को अंदाजा नहीं था कि सब की लड़ाइयां को शांत करने वाले साजिद इतना कुछ कह सकते हैं.

क्या था पूरा किस्सा

दरअसल हुआ यह था कि गौतम और टीना दत्ता मिलकर सुम्बुल तौकीर खान को काफी चिड़ा रहे थे. वह सुम्बुल से कह रहे थे कि वह आधे से ज्यादा टाइम शालीन भनोट के साथ ही रहती है. वह खुद को शो में दिखा ही नहीं रही. यह सुनकर सुम्बुल को गुस्सा आ जाता है और वहां से चली जाती है. जाकर शालीन को सब कुछ बता देती है.

सारी बातें सुनकर शालीन कहता है कि ये लोग मुझसे पंगा नहीं ले सकते इसलिए तुम्हें ताना मारकर टारगेट करते हैं.

साजिद खान ने सुना दी खरी-खोटी

शालीन गुस्से में गौतम के पास जाता है लेकिन सुम्बुल तौकीर खान उसे रोकती है. और शालीन से कहती है कि मेरे लिए मत लड़ो. लड़ाई खत्म होने के बाद साजिद सुम्बुल तौकीर खान पर गुस्सा करता है और कहता है कि तुझे ये नहीं करना चाहिए था. तूने सारी बातें शालीन को बता दीं. लड़ाई तेरी वजह से हुई है. तू चाहती तो उसे रोक सकती थी.

इतना सब होने के बाद सुम्बुल कहती है कि मुझे मेरी लड़ाई खुद लड़नी है. इस बात पर साजिद ने कहा कि तू बहुत कंफ्यूज है खुद को लेकर, जब स्टैंड लेने की जरूरत होती है तो तू नहीं लेती. अब तू ही डिसाइड कर ले कि तू बच्ची है या अ’डल्ट.

इसके बाद हमेशा की तरह सुम्बुल का रोना शुरू हो जाता है. बिग बॉस 16 फ़िलहाल तो काफी दिलचस्प लग रहा है पर अब देखना ये है कि किस किस के रंग वक़्त के साथ सामने आते हैं.

यह भी पढ़ें

2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *