फिल्म इंडस्ट्री में रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान, कभी किसी की तारीफ में कोई कमी नहीं रखते हैं. और जब बात उनकी बेटी की हो तो शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान पर जान छिड़कते हैं. हाल ही में सुहाना खान ने अपने Instagram पर एक तस्वीर साझा की है. जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है.
दरअसल मुंबई में मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शाहरुख खान की पूरी फॅमिली नजर आयी थी. लेकिन सुहाना के लुक ने सभी का दिल जीत लिया. सुहाना साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. लोगों की निगाहें उन पर टिकी हुई थीं. इतना ही नहीं उनके पिता शाहरुख खान खुद उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.
तस्वीरों में सुहाना ने सीक्विन्ड बेज साड़ी पहनी है जिसमें वह साडी का पल्लू पकड़े हुए हैं. स्पेगेटी-स्ट्रैप ब्लाउज़ के साथ यह साडी बहुत खूबसूरत लुक दे रही है. तस्वीर में सुहाना ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को टैग भी किया है. फ़िलहाल उनके लुक को फैंस और दोस्तों से काफी तारीफ मिल रही है. लोग इस तस्वीर को जमकर लाइक कर रहे हैं. काफी अच्छे कमेंट्स भी इस फोटो पर हैं. सुहाना की माँ गौरी खान ने लिखा है कि “वाह, साड़ियां कितनी टाइम्लेस होती हैं” वहीं दूसरी और शाहरुख खान ने लिखा, “जिस रफ्तार से बच्चे बड़े होते हैं, समय चलता जा रहा है..”
View this post on Instagram
हालांकि शाहरुख ने जब सुहाना से पूछा कि यह किसने पहनायी तो सुहाना ने बहुत खुशी से कहा कि उनकी माँ ने इसे पहनने में मदद की है. इतने अच्छे कमेंट्स के बाद सुहाना खान की खुशी का ठिकाना नहीं था. सिर्फ फॅमिली ही नहीं, सुहाना को उनके दोस्तों से भी काफी तारीफें मिली हैं. फैंस ने भी उनकी तारीफ का कोई मौका नहीं छोड़ा. कुछ फैंस ने to यहां तक कह दिया कि वह बिल्कुल दीपिका पादुकोण जैसे लग रहीं हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि सुहाना खान ने मनीष मल्होत्रा के घर पर अपने दोस्तों- अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा, शनाया कपूर और जान्हवी कपूर के साथ जमकर एंजॉय किया और अपने लुक से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है.
यह भी पढ़ें
शालीन ने प्रियंका को दिखायी उनकी औकात, मजाक उड़ने से बेहद नाराज हुए शालीन भनोट