रिया चक्रवर्ती ने बताई दर्द भरे दिनों की दास्तान, कैदियों ने किया कुछ ऐसा सुलूक

रिया चक्रवर्ती : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2020 में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. लेकिन उनके जाने के बाद रिया चक्रबर्ती के साथ जो हुआ वह हैरान कर देने वाला था. सुशांत के जाने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती पर कई तरह के संगीन आरोप लगे थे. उन्हें काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा. इस दौरान उन्हें बायकोला जेल में 28 दिन तक रखा गया. हाई प्रोफाइल से जुड़े होने की वजह से रिया को मीडिया ट्रायल जैसी कारवाई का सामना भी करना पड़ा. हालांकि सुधा भारद्वाज ने रिया का सारा दर्द एक इंटरव्यू में बयां किया था.

मानवाधिकार वकील हैं सुधा भारद्वाज

जानकारी के लिए बता दें कि सुधा भारद्वाज एक मानवाधिकार वकील है. उन्हें भीमा कोरेगांव के केस में गिरफ्तार किया गया था. मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में सुधा ने रिया के जेल में बिताए गए दिनों की बात बताई. उन्होंने रिया के सारे दर्द भरे दिनों का खुलासा कर दिया.

कैदियों की डिमांड पर किया डांस

जानकारी के लिए बता दें कि रिया का कैदियों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार था. जब रिया जेल छोड़ने वाली थीं तो सारे कैदी उन्हें गेट तक छोड़ने आए थे. रिया की तारीफ करते हुए सुधा ने एक इंटरव्यू में कहा कि रिया बेहद सपोर्टिंग हैं. वह काफी फ्रेंडली हैं. वह मिलनसार भी हैं. पहले सभी को लग रहा था कि वह एटीट्यूड वाली हैं.

लेकिन उन्होंने किसी की बात का कभी कोई मुद्दा नहीं बनाया और जितने भी दिन जेल में रहीं, सभी के साथ अच्छा बर्ताव किया था. यहां तक कि कैदियों के कहने पर रिया ने डांस भी किया था.

रिया के लिए बनाया गया था स्पेशल सेल

सुधा ने बताया कि “जो भी उस समय रिया को देखता था, यही सोचता था कि रिया को बलि का बकरा बनाया गया है. उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं था. लेकिन एक बात अलग थी कि उन्हें मेन सेल में नहीं बल्कि स्पेशल सेल में रखा गया था. उनको ऐसे रखा गया कि वह टीवी भी ना देख पाएं लेकिन हम टीवी चालू रखते थे. उस समय मीडिया को सुनना, रिया के लिए आसान नहीं था.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें रिया ने इंडस्ट्री में तेलुगु फिल्म से डेब्यू किया था. उनकी पहली हिंदी फिल्म “मेरे डैड की मारुति” थी. फ़िलहाल रिया अपनी आगामी फिल्म “गैसलाइट” में व्यस्त हैं जिसमें उनके साथ विक्रांत मेस्सी और चित्रागंदा सिंह भी नजर आयेंगे.

यह भी पढ़ें

2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *