नई दिल्ली। बॉलीवुड की खास अभिनेत्रियों में से एक रहीं श्रीदेवी (Sridevi) आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे दिल में बरकरार हैं। उनके जीवन से जुडे कुछ स्से ऐसे भी है जो आज भी सुने और सुनाए जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है जो श्रीदेवी से जुड़ा है। जिसके बारे जानकर आप भी हो जाएगें हैरान।
बॉलीवुड में जब भी किसी एक्ट्रेस की खूबसूरती के बारे में बात की जाती है तो सबसे पहले श्रीदेवी का नाम ही सबकी जुंबा पर आता है। उनकी अदाकारी को देख ना केवल फैंस उनके दिवाने थे बल्कि इंडस्ट्री के अंदर मौजूद बड़े बड़े स्टार भी उनके कायल थे। उन्ही में से एक स्टार ऐसा था जो उनका काफी हद तक दिवाना था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) श्रीदेवी के सबसे बड़े फैन थे। लेकिन दोनों के बीच एक ऐसा वाकया हो गया, जिसके चलते एक्ट्रेस ने यह फैसला ले लिया था कि वे कभी भी संजय दत्त के साथ काम नहीं करेंगी.
असल में यह मामला फिल्म ‘हिम्मतवाला’ (Himmatwala) की शूटिंग के समय का था। जिसकी शूटिंग मुंबई में ही चल रही थी। यह बात जब संजय दत्त को पता चली तो वे भी श्रीदेवी से मिलने पहुंचे गए। उस दौरान संजय दत्त काफी नशे में थे। और जिस होटल में श्रीदेवी ठहरी थी वहां पहुंचकर उनका दरवाजा जोर -जोर से पीटने लगे थे। जब श्रीदेवी ने जैसे ही गेट खोला तो संजय को नशे का हालत में बेहद डर गई थीं। संजय इसी हालत में उनके कमरे में घुस गए थे।
संजय ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में करते हुए बताया था कि श्रीदेवी के कमरे में पहुंचकर मैंने उनसे क्या कहा और किस तरह का बर्ताव किया, ये तो मुझे भी याद नहीं लेकिन इस घटना से वो बेहद डर गई थीं। और उन्होंने डर के मारे दरवाजा बंद कर लिया था।
कहा जाता है कि संजय दत्त से श्रीदेवी की यह पहली मुलाकात थी, जिसके बाद श्रीदेवी ने संजय के साथ किसी भी फिल्म में काम ना करने का फैसला किया था।