कुछ सालों पहले सऊदी अरब में हेलोवीन जैसे त्योहारों को मनाना गुनाह समझा जाता था. साऊदी अरब के लोग इन सब बातों पर विश्वास नहीं करते थे. लेकिन इस साल वहां कुछ लोगों ने हेलोवीन का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया. जिस पर काफी विवाद रहा था. सोशल मीडिया पर काफी संख्या में मुसलमान लोग सऊदी अरब की आलोचना कर रहे हैं. हां! यह वही सऊदी अरब है जिसे दुनिया का सेंटर ऑफ इस्लाम भी कहा जाता है.
सोशल मीडिया पर हुआ विवाद
सऊदी अरब में हेलोवीन जैसा त्यौहार मनाने के लिए कोई भी किसी भी तरीके की आजादी नहीं है. लेकिन फिर भी लोगों ने हेलोवीन के रंग में रंग कर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दी. जिससे एक नया विवाद बनने लगा.
क्योंकि कुछ लोग नहीं चाहते कि इस्लामिक रिवाजों में किसी भी तरीके का मॉडर्न बदलाव ठीक किया जाए. इसलिए वहां के मोहम्मद बिन सलमान के क्राउन प्रिंस बनने के बाद उन्होंने इन नियमों में बदलाव करने की कोशिश की थी.
सऊदी अरब को मिली अनुमति
हालांकि क्रॉउन प्रिंस ने साऊदी अरब को हेलोवीन बनाने की अनुमति दे दी थी. लेकिन फिर भी सऊदी सरकार को यह फैसला बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. इसलिए सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट करके उस बात का मुद्दा बना दिया. जहां कुछ लोगों ने इस अनुमति की आलोचना की. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने उनका का बचाव किया था.
सऊदी अरब में एक ओर जहां अल्लाह की इबादत की जाती है. वहीं दूसरी ओर उस दिन वहां शैतान, चुड़ैल और भूत हर जगह घूम रहे थे. सऊदी अरब का नजारा देखने लायक था. उस दिन सभी हेलोवीन मनाते हुए नजर आए थे.
सभी ने धारण किया डरावना लुक
सऊदी अरब को लेकर कुछ लोगों ने कहा कि “वह मॉडर्न ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं. उनका इस्लाम के रीति रिवाजों से कोई लेना देना नहीं है.” एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि मैंने देखा है कि “अब काफी सालों से मुसलमान लोग भी हेलोवीन बना रहे हैं. लेकिन एक मुस्लिम होने के नाते हमें हेलोवीन बनाने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. अल्लाह आप सभी को माफ करें” वही एक दूसरे यूजर ने यह लिख दिया कि ” अब कयामत दूर नहीं है हम अल्लाह के खिलाफ काम कर रहे हैं यह मजाक की चीज नहीं है” कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि” सऊदी अरब को हो क्या गया है? जितना हमें समझ आता है, इस्लाम में यह सब हराम है. फिर भी लोग हेलोवीन बनाने में लगे हैं”
कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि सऊदी अरब में पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मनाना भी गलत समझा जाता है. वहीं दूसरी ओर हेलोवीन बनाने की अनुमति देना ही अपने आप में बहुत अजीब बात है.
Also Read
करीना कपूर की इस हमशक्ल को देख सैफ भी रह गये हैरान, लगती है जुड़वां बहन