ऐसा क्या हुआ कि फिल्म जगत की “किसिंग गर्ल” फिल्में छोड़कर बन गई शाही परिवार की महारानी

Sonia Sahni : बॉलीवुड में हर दिन ना जाने कितने चेहरे आते हैं और कितने चले जाते हैं. कुछ चेहरे लोगों के दिलों पर छाप छोड़ जाते हैं, और कुछ समय के साथ गुम हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही. अभिनेत्री उषा उर्फ सोनिया साहनी बॉलीवुड की एक जानी-मानी अदाकारा रही थीं. सोनिया साहनी उस समय की बहुत खूबसूरत अभिनेत्री थीं.

sonia sahni
Sonia Sahni

दरअसल सोनिया का जन्म पाकिस्तान के एक सिख परिवार में हुआ था. लेकिन पाकिस्तान और भारत में खंडन के बाद उनके माता-पिता ईसाई धर्म को अपना लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया का असली नाम उषा साहनी है. भारत और पा’किस्तान के बंटवारे के बाद वह अपने परिवार के साथ कश्मीर में रहने लगी थीं. वह बचपन में भी बहुत सुंदर थी और थिएटर में काम करने का उन्हें शौक था. उनकी इसी प्रतिभा को देखते हुए आई एस जौहर ने उन्हें मुंबई लाने का निर्णय लिया.

उनकी कुछ फिल्में सफल रहीं. इसके बाद उन्होंने अपना नाम उषा साहनी से सोनिया साहनी रख लिया, सोनिया साहनी ने फिल्म “जोहर एंड महमूद इन गोवा” से अपना डेब्यू किया. जिसमें उन्होंने किसिंग सीन दिए थे, तब से उन्हें “किसिंग गर्ल” के नाम से जाना जाने लगा ऐसा भी कहा जाता है कि सेंसर बोर्ड ने इस सीन पर काफी आपत्तियां जताई थी. सोनिया ने किशोर कुमार, संजीव कुमार, सुजीत कुमार जैसे कई दिग्गज सितारों के साथ काम किया था.

फिल्मों से महारानी बनने तक का सफर

जब सोनिया अपने करियर की पीक पर थीं तब उन्हें शिव पालिताना से लगाव हो गया. शिव पालिताना ब्रिटिश शासन के अधीन पालिताना वंश के राजा थे. उनका असली नाम शिवेंद्र सिंह गोयल था. शिव पहले से ही शादीशुदा थे लेकिन फिर भी उन्होंने 1976 में सोनिया से शादी की और सोनिया पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर राजमाता बन गई.

Sonia Sahni with Shiv Palitana

लेकिन कहा जाता है ना कि समय का कोई भरोसा नहीं है शिवेंद्र को दिल का दौरा पड़ा और सोनिया की दुनिया बदल गई. सोनिया का एक बेटा भी है जिसको मानसिक परेशानी है इस वजह से उसे विकलांगों के स्कूल जाना पड़ता है. अगर देखा जाए तो सोनिया की कहानी किसी फिल्म की स्टोरी लगती है. उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उनका डटकर सामना किया.

कामसूत्र से लेकर तवायफ तक, उस समय Rekha ने की बोल्डनैस की सारी हदें पार, बच्चों से छुपकर फिल्म देखने जाते थे लोग

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *