दादी की गोद में बैठी ये क्यूट सी लड़की बन चुकी है टॉप की हिरोइन, पहचानों तो जाने….

सोनम कपूर बॉलीवुड की जानी मानी हिरोइन में से एक हैं. सोनम कपूर अक्सर अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेन्स से फैन्स को इंप्रेस भी करती रहती हैं. इसी कारण उन्हें फैशन दीवा भी कहा जाता है. इस समय वह लाइम लाइट से दूर सारा ध्यान अपने बेटे में लगाए हुए हैं. एक मजेदार बात बता दें कि सोनम भले ही फ़िल्मों से दूर रहें लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव रहती हैं.

Sonam Kapoor Family

सोनम कपूर अपने फैंस के लिए अक्सर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सोनम की दादी का जन्मदिन था. तब सोनम कपूर ने अपनी दादी निर्मल कपूर के जन्मदिन के अवसर पर अपने फैंस के लिए कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं.

हिरोईन
Sonam Kapoor With Her Grandmother

पहली फोटो सोनम के बचपन की फोटो है जहां वो अपनी दादी “निर्मल कपूर” के साथ हैं. और दूसरे फोटो में निर्मल कपूर की गोद में एक क्यूट सा बेबी है, ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि सोनम कपूर का बेटा “वायु” है.

Nirmal Kapoor with her Grandson “Vayu Kapoor”

सोनम कपूर के इस प्यारे पोस्ट पर सभी फैन्स और सेलेब्रिटीज प्यार की बरसात कर रहे हैं. पोस्ट को शेयर करने के साथ साथ एक कैप्शन भी जोड़ा गया है जिसमें साफ लिखा है – ‘हैप्पी बर्थडे दादी। आई लव यू.” सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर जमकर कमेन्ट की बारिश हो रही है. एक यूजर ने कमेन्ट में सोनम कपूर को क्यूट बताया है तो किसी ने सोनम की दादी की तारीफ की है.

दिलचस्प बात यह है कि सोनम ने लंबे समय से कोई फिल्म साइन नहीं की है. सोनम कपूर ने अपना प्रेग्नेंसी टाइम काफी एंजॉय किया है. आपको बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा हाल ही में एक बेटे के माता-पिता बने, बेटे जा नाम वायु कपूर आहूजा रखा गया है.

फाईनेंशियल इंडिपेंडेंट नहीं है अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ( Shweta Nanda ), बच्चों को लेकर कही बड़ी बात..

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *