बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया. हाल ही में इस कॉमेडी शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दबंग गर्ल को दिखाया गया है. रितेश देशमुख द्वारा चुना गया ‘जनता का वकील’ उन पर कई अजीबोगरीब आरोप लगाने लगता है. तभी सोनाक्षी भी उनको एक थप्पड़ मार देती हैं. सोनाक्षी सिन्हा के थप्पड़ लगाने का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

सबसे पहले तो आपको बता दें कि ये सारा किस्सा “केस तो बनता है” के सेट पर हुआ था. केस तो बनता है एक वीकली कॉमेडी शो है जिसमें रितेश देशमुख, कुशा कपिला परितोष त्रिपाठी, गोपाल दत्त, संकेत भोसले, और सुगंधा जैसे प्रसिद्ध कलाकार हैं. इस शो में रितेश देशमुख एक बचाव पक्ष के वकील बने हैं, वरुण शर्मा एक सरकारी वकील का किरदार निभा रहे हैं। कुशा कपिला जज बनीं हैं जो बॉलीवुड की सबसे बड़ी हस्तियों के भाग्य का फैसला करती हैं.
इस शो में कॉमेडी के साथ साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने की भी व्यवस्था हैं. आपको बता दें कि ये शो Amazon Mini TV पर दिखाया जाता है. जिसमें रितेश देशमुख द्वारा चुना गया ‘जनता का वकील’ उन पर आरोप लगाने लगता है. तभी दबंग गर्ल अचानक से बोल पड़ती हैं “थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है” तब तक परितोष उन पर सवाल दाग देते हैं. सोनाक्षी भी उनको एक प्यार भरा थप्पड़ मार देती हैं.

अपना उत्साह जाहिर करते हुए, सोनाक्षी ने एक बयान में इस शो की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा, “मैं केस तो बनता है के माध्यम से पहली बार किसी कॉमेडी शो का हिस्सा बन पायी हूं. मुझे यहां आकर बहुत खुशी हुई. मैंने इस शो को काफी एंजॉय किया. पहले मैं शो में आने के लिए इंकार कर रही थी. लेकिन जैसे ही मैंने सेट देखा मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मुझे इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. फ़िलहाल सोनाक्षी अभी तेलुगु फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.
ये भी पढ़िए :
क्या सच में मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण को आया हार्ट अटैक ? जानिये पूरा सच