इन साबुनों के इस्तेमाल से कैंसर हुआ कंफर्म, डव साबुन और कई शैंपू भी हैं शामिल

अगर आपको भी महंगे से महंगे ब्रांडेड कंपनी की चीजों का इस्तेमाल करने का शौक है तो सावधान हो जाइए. आप सोचते तो होंगे कि बालों और चेहरे के लिए महंगे से महंगे ब्रांड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपके बाल और चेहरा सेफ रहेंगे और वह आपके लिए फायदेमंद भी होगा. लेकिन यह आपकी सबसे बड़ी भूल भी हो सकती है. हमें प्रकृति के द्वारा मिले इस अनमोल उपहार की केयर प्राकृतिक तरीके से ही करनी चाहिए. हो सकता है जब आपको यह समझ आये तब तक बहुत देर हो चुकी हो.

हार्मफुल केमिकल हैं मौजूद

इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि चाहे वह साबुन हो या शैंपू, केमिकल फ्री तो कभी नहीं होगा. इसमें कोई ना कोई ऐसा केमिकल का यूज होता है जिसके साइड इफेक्ट आपको मुसीबत में डाल सकते हैं. हाल ही में एक खबर सामने आई है कि ड्राई शैंपू और कुछ साबुन में बेंजीन की मात्रा पाई गई है.

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है उसमें कई खतरनाक साबुन और शैंपू के नाम दिए गए हैं. जिसमें बेंजीन पाया जाता है. बेंजीन एक ऐसा खतरनाक केमिकल है जो कैंसर का सबसे बड़ा कारण है.

क्यों नहीं हो पाई इन प्रोडक्ट्स की चेकिंग

जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रोडक्ट अक्टूबर 2021 से पहले ही बनाए गए थे. यह कंपनी काफी पहले स्थापित हो चुकी थी. फिलहाल कंपनी ने Dove, Nexxus, Suave, Tigi और Tresemmé जैसे कई साबुन और शैंपू अमेरिकी बाजार से तुरंत रिटर्न मंगा लिए हैं. हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब कुछ ऐसे प्रोडक्ट मिले. बीते सालों में जॉनसन एंड जॉनसन की कंपनी में भी यही खबर पाई गई थी. उस समय जॉनसन एंड जॉनसन के प्रोडक्ट अमेरिका से वापस मंगा लिए थे.

वैसे भी लोगों को शैंपू और क्रीम और भी कोई ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करते समय अपने स्वास्थ्य पर सबसे पहले ध्यान देना चाहिए. इतना ही नहीं कुछ डियो और स्प्रे भी ऐसे हैं जिनमें खतरनाक केमिकल पाया जाता है. दरअसल बेंजीन केवल त्वचा पर लगने से ही नहीं बल्कि उसको छूने से या मुंह के जरिए साँस के द्वारा या फिर उसकी खुशबू जाने से भी कैंसर हो सकता है.

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस में साफ लिखा है कि आप तुरंत ही इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद कर दें. और अगर पैसों की वापसी के लिए संपर्क करना है, यूनीलीवर डॉट कॉम की वेबसाइट को विजिट करें और कोशिश करें कि आप प्राकृतिक तरीके से ही अपने बालों और चेहरे की देखभाल करें. आपको चाहिए कि आप त्वचा का ध्यान रखते हुए कंपनी का चुनाव करें.

Also Read

करीना कपूर की इस हमशक्ल को देख सैफ भी रह गये हैरान, लगती है जुड़वां बहन

 

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *