टीवी की सबसे ज्यादा दरिया दिल सिंगर पलक मुच्छांल को तो आप सभी जानते होंगे. इनकी सुरीली आवाज और मनमोहक चेहरे का हर कोई दीवाना है. फ़िलहाल पलक मुच्छांल शादी करने जा रहीं हैं. एक लंबे रिलेशनशिप के बाद सात फेरे की कहानी कैसे संभव हुई आइए जानते हैं.
कौन है यह शख्स
आपको बता दें कि पलक मुच्छांल के घर में शादी के फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं. सिंगर पलक मुच्छांल एक म्यूजिक कंपोजर मिथुन से शादी करने जा रही हैं. आपको बता दें कि दोनों ही काफी वक्त से रिलेशनशिप में भी थे. इतने लंबे टाइम के रिलेशनशिप के बाद फिलहाल दोनों ने ही शादी करने का फैसला ले लिया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर मेहंदी के फंक्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
जिसमें उन्होंने ब्लू कलर का लहंगा पहना हुआ है. वह इसमें काफी खूबसूरत भी नजर आ रही हैं.
दोस्त और परिवार ने जमकर मनाई खुशियां
पलक की मेहंदी के फंक्शन में वह काफी खुश नजर आ रही हैं. उनके दोस्त और परिवार दोनों ही उनकी खुशी में शामिल हैं. इस फंक्शन में भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना भी पहुंची थीं. और आपको बता दें इतना ही नहीं सिंगर और क्रिकेटर दोनों ने एक जैसे ही ड्रेस पहने थे. हल्दी में भी स्मृति मंधाना को देखा गया था. देख कर कह सकते हैं कि स्मृति और पलक में काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
म्यूजिक इंडस्ट्री से दूर फ़िलहाल पलक अपनी शादी काफी एंजॉय कर रही हैं.
Also Read