Shweta Nanda : अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. श्वेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह फाईनेंशियल इंडिपेंडेंट नहीं है. श्वेता बच्चन के इस खुलासे से सभी हैरान हैं हालांकि श्वेता नंदा प्रोफेशनल मॉडल और एक लेखक भी रह चुकी है उन्होंने बिजनेस में भी अपना हाथ आजमाया है.

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में एक पॉडकास्टिंग में अपना हाथ आजमाया है. उनके पॉडकास्ट का नाम ” व्हाट द हेल नव्या” है. नव्या ने निर्णय लिया कि उनके पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में उनकी मां श्वेता बच्चन और उनकी नानी जया बच्चन शामिल हों. इसी पॉडकास्ट में श्वेता बच्चन ने अपनी लाइफ के बारे में काफी सारी बातें साझा की और उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह फाईनेंशियल इंडिपेंडेंट नहीं हैं. इसके साथ-साथ श्वेता ने यह भी बताया कि नव्या की मां होने से पहले वह नव्या की सबसे अच्छी दोस्त हैं.
Shweta Nanda ही करती हैं अपनी बेटी नव्या को गाइड
पॉडकास्टिंग में श्वेता ने कहा कि मैं अपनी बेटी की मां होने से पहले उसकी सबसे अच्छी दोस्त हूं. जानकारी के लिए बता दें, कि श्वेता नंदा बहुत ही खुले विचारों वाली महिला हैं. वह चाहती हैं कि उनके बच्चों का एक पर्सनल स्पेस हो और जब भी नव्या उनसे कोई सलाह मांगने आती है, तो श्वेता अपनी बेटी को सही और गलत में फर्क भी समझाती हैं. साथ ही श्वेता इस बात का ध्यान रखती हैं कि उनकी सलाह की वजह से उनके बच्चों को कोई भी नुकसान ना हो और ना ही कोई परेशानी हो.
श्वेता नंदा ने किया फाइनेंशली इंडिपेंडेंट ना होने का खुलासा
पोडकास्टिंग के दौरान श्वेता ने अपने बच्चों के बारे में काफी सारी बातें साझा कीं, उन्होंने यह बताया कि वह फाइनेंशली इंडिपेंडेंट बिल्कुल नहीं है लेकिन श्वेता चाहती हैं कि उनके बच्चे अलग रास्ता चुनें. उनके जैसा ना बनें. वह दोनों शादी से पहले ही खुद को फाइनेंशली इंडिपेंडेंट करें. श्वेता ने पॉडकास्ट में यह भी कहा कि वह एंबिशियस बिल्कुल नहीं हैं, उन्होंने कभी कोशिश भी नहीं की कि वह कुछ अलग करें. लेकिन श्वेता अपने बच्चों को फाइनेंशली मजबूत बनाना चाहती हैं

“द आर्चीज” से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं अगस्त्य नंदा
आपको पता ही होगा कि श्वेता बच्चन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी हैं, साल 1997 में श्वेता नंदा की शादी बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई थी. जानकारी के लिए बता दें कि श्वेता बच्चन दो बच्चों की मां हैं, जिनका नाम नव्या और अगस्त्य है. जहां एक ओर नव्या ने पॉडकास्ट शुरू किया है वहीं दूसरी ओर अगस्त्य बॉलीवुड में डेब्यू करने का निर्णय लिया है. श्वेता कभी बच्चों पर करिअर को लेकर कोई दबाब नहीं डालती. उनका कहना है कि दोनों बच्चे समझदार हैं वो जानते हैं कि किस चीज़ में उनका प्रदर्शन बेहतर होगा. श्वेता नंदा की यह सोच भारतीय माँओं के लिए प्रेरणा है.
ये भी पढ़िए :
अरविंद त्रिवेदी ही नहीं, इन 5 कलाकारों ने भी बखूबी निभाया था रावण का किरदार, हमेशा याद किये जायेंगे
[…] फाईनेंशियल इंडिपेंडेंट नहीं है अमिता… […]
[…] फाईनेंशियल इंडिपेंडेंट नहीं है अमिता… […]
[…] फाईनेंशियल इंडिपेंडेंट नहीं है अमिता… […]