शिल्पा शिंदे छोटे पर्दे की ऐसी टीवी एक्ट्रेस है जो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वह इस बार ही नहीं कई बार अलग-अलग ऐक्टर और ऐक्ट्रिस के बारे में कुछ ना कुछ बोलती हुई नजर आईं हैं. लेकिन इस बार उन्होंने करण जौहर को ही अपना निशाना बना दिया. आइए जानते हैं कि शिल्पा ने ऐसा क्यूँ किया?
शिल्पा शिंदे का गुस्सा फ़ूटा
“भाभी जी घर पर है” से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली शिल्पा शिंदे टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. हालांकि वो हमेशा अपनी बातों को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में ही रहती हैं. लेकिन इस बार शिल्पा ने शो “झलक दिखला जा” और उनके जज करण जौहर को लेकर एक अलग ही कमेंट कर दिया है.
देखने में भले ही वह एक कमेन्ट लग रहा हो लेकिन असल में तो शिल्पा ने करण पर अपना गुस्सा निकाला है.
शिल्पा ने किया निया को सपोर्ट
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि “यह वीडियो मैंने झलक दिखला जा की जज के लिए बनाइ है. इस बार सभी की परफॉर्मेंस के बाद भी कुछ कमेंट किए गए. लेकिन मैंने निया शर्मा का ही परफॉर्मेंस देखा था. मैं यह पूछना चाहती हूं कि आप धर्मा में उन्हें फिल्म देने वाले हैं क्या? जो आपको 3 मिनट के ऐक्ट में पूरी स्टोरी देखनी है. और आप क्या चाहते हो? अगर आप किसी कंटेस्टेंट को जज कर रहे हो तो यह मत भूलो की वो एक contestant भी है. क्या आप उसे ऑस्कर दोगे?”
View this post on Instagram
बताते चलें कि शिल्पा का यह वीडियो जमकर viral हो रहा है.
शिल्पा शिंदे ने दी सफाई
शिल्पा ने एक दूसरा वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी बातों की सफ़ाई देने की भी कोशिश की है. जिसमें लिखा था कि” मैं इस शो से नफरत नहीं करती, मैं बस इतना चाहती हूं कि लोग negativity ना फैलाएं. सारे contestant इतनी मेहनत कर रहे हैं. क्म से क्म उनके लिए positivity रखी जाए. इस वीडियो से साफ जाहिर है कि शिल्पा तीनों जज से नाराज हैं.
इसे भी जरूर पढ़ें
शालीन ने प्रियंका को दिखायी उनकी औकात, मजाक उड़ने से बेहद नाराज हुए शालीन भनोट