बोल्ड ड्रेस के कारण ट्रोलर्स के निशाने के पर आई शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी वर्तमान में बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से भारत सहित दुनियाभर में खुद की पहचान बनायीं हैं. 46 वर्षीय एक्ट्रेस शादी के बाद बेहद कम फिल्मों में दिखाई देती हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी कम नहीं हुई हैं. शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत फोटो और विडियो अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं. हालाँकि इन दिनों शिल्पा अपनी आगामी फिल्म ‘हंगामा 2’ के कारण चर्चाओं में बनी हुई हैं. दरअसल वह अपनी फिल्म के प्रोमोशन में काफी व्यस्त हैं. शिल्पा शेट्टी गुरूवार (8 जुलाई) को अपने फिल्म ‘हंगामा 2’ के प्रोमोशन में पहुंची थी. इस दौरान अभिनेत्री बरगंडी रंग के क्रॉप टॉप और लॉन्ग रंग के लैदर स्कर्ट में दिखाई दी. इस ड्रेस में शिल्पा काफी बोल्ड और ग्लैमरस लग रही रही. लेकिन अब इस ड्रेस को लेकर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं.
दरअसल शिल्पा की फोटो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाए आ रही हैं. एक तरफ कुछ फैंस ने शिल्पा की ड्रेस और उनके लुक की जमकर तारीफ की, दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ट्रोल किया. यहाँ तक कि कुछ यूजर्स ने उनकी तुलना किम कर्दर्शियन से कर डाली. पोस्ट पर यूजर्स कमेंट करते हुए शिल्पा शेट्टी को बॉलीवुड की किम कर्दर्शियन बता रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “बॉलीवुड की किम कर्दर्शियन.” एक अन्य यूजर ने कहा,  “ब्लाउज पहनना भूल गईं.” इसके आलावा शिल्पा की एक वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, “इतना पैसा होने के बाद भी ये लोग बिना कपड़ों के घूमते हैं.” सिर्फ ड्रेस ही नहीं बल्कि मास्क ना पहनने के कारण भी कई यूजर्स ने शिल्पा को ट्रोल किया. फ़िल्मी करियर की बात करे तो जल्द ही शिल्पा शेट्टी परेश रावल, प्रनिता, मिजान जाफरी और राजपाल यादव के साथ हंगामा 2 में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन हैं. ये फिल्म शिल्पा के लिए काफी अहम मानी जा रही हैं कि दरअसल ‘हंगामा 2’ से शिल्पा 13 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *