मुग़ल सल्तनत की इस दुल्हन ने पहना था 8 लाख का लहंगा, 8 दिनों तक चली थी दावत

इतिहास में मुगल साम्राज्य को स्वर्ण काल कहा जाता है. मुगल सल्तनत अपनी शान और शोहरत के लिए मशहूर था. मुगल काल में बादशाहों से जुड़े कई रोचक किस्से मशहूर हैं. आपने हजारों किस्से सुने होंगे. लेकिन क्या आपने इतिहास की सबसे महंगी शादी के बारे में सुना है? आज आपको मुगल सल्तनत की एक ऐसी शादी के बारे में अवगत कराते हैं जिसमें दुल्हन ने 8 लाख का लहंगा पहना था.

शाहजहां को शिकोह से थी गहरी मोहब्बत 

यूँ तो कई मुगल बादशाह प्रसिद्ध हुए लेकिन शाहजहां का प्रेम एक मिसाल बन गया. शाहजहां अपनी बेगम मुमताज से बेपनाह मोहब्बत करते थे. इतना ही नहीं, उन्हें अपने बेटे दारा शिकोह से काफी मोह भी था. शाहजहां शिकोह को अपनी आंखों से एक पल के लिए भी ओझल नहीं होने देते थे. कभी किसी सैन्य अभियान में भी शिकोह को नहीं जाने दिया जाता था.

जब कभी शाहजहां को जरूरत होती थी, वह अभियान के लिए हमेशा औरंगजेब को चुनते थे. औरंगजेब ने ही उनके बाद सारा कार्यभार सम्भाला था.

शिकोह और औरंगजेब के बीच छिड़ी जंग 

इतिहासकारों ने शिकोह को हमेशा कम महत्व दिया क्यूंकि लोग जानते थे कि शिकोह को कोई राजनीतिक समझ नहीं थी, जबकि औरंगजेब अपनी कुटनीति वाली राजनीति के लिए ही जाने जाते थे. इस सभी के बावजूद भी शाहजहां ने शिकोह को अपना उत्तराधिकारी बना दिया. यही वज़ह थी कि शिकोह और औरंगजेब के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे थे.

नादिरा को दिया गया 8 लाख का लहंगा 

देखा जाए तो इतिहास के पन्नों में भले ही शिकोह को राजनीतिक समझ नहीं थी, लेकिन फिर भी शाहजहां को उन पर अंधा भरोसा था. शिकोह की शादी नादिरा बानो से कर दी गयी. उनकी शादी की तारीख 1633 में आगरा में सम्पूर्ण हुई. शाहजहां नहीं चाहते थे कि उनकी शादी में कोई भी कमी आए. अपने बेटे की मोहब्बत में डूबे बादशाह ने इस शादी को इतिहास की सबसे महंगी शादी बना दिया.

दारा शिकोह भी नादिरा से मोहब्बत करते थे. नादिरा बहुत ही सुंदर थीं. शिकोह को कभी दूसरी शादी का ख़याल नहीं आया. उनकी दुल्हन के लिए 8 लाख का लहंगा बनावाया गया था. यह शादी इतिहास की सबसे महँगी शादी रही थी.

2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *