शम्मी कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे थे. वह अपने जमाने के टैलेंटेड और डैशिंग एक्टर्स की श्रेणी में गिने जाते थे. उनकी अदाकारी और उनके कुछ डांस स्टेप को कोई नहीं भूल सकता. यूं तो जिंदगी में जो कुछ भी चाहो वह हमेशा नहीं मिल पाता. ऐसा ही कुछ शम्मी कपूर के साथ हुआ था.
शम्मी कपूर ने मुमताज से किया प्यार का इजहार
शम्मी कपूर का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया लेकिन मुमताज के साथ वह सच में शादी करना चाहते थे. जब उन्होंने मुमताज से अपने दिल की बात कही तो मुमताज ने शादी के लिए मना कर दिया था. मुमताज नहीं चाहती थीं कि उनकी फिल्म इंडस्ट्री की यह यात्रा खत्म हो.
जब शम्मी ने अपने दिल की बात मुमताज से कही तो उनके चेहरे के हाव भाव देखकर ही शम्मी समझ गए थे कि मुमताज अपने करिअर की वज़ह से मना कर रहीं हैं. और फिर दूसरी ओर देखा जाए तो कपूर खानदान बहुत स्ट्रिक्ट भी था.
इंटरव्यू में मुमताज ने किया खुलासा
एक इंटरव्यू में मुमताज ने बताया था कि वह 17 साल की उम्र से इस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थीं. मुमताज यह सब बेकार नहीं करना चाहती थीं. मुमताज ने यह भी कहा कि हम दोनों की जिंदगी में जमीन आसमान का फर्क था. अगर में शादी के लिए हां भी करती, तो लोगों को कोई अलग ही शक होता. जानकारी के लिए बता दें कि शम्मी ने अपने करिअर में कई हिट फ़िल्में दीं हैं जैसे “कश्मीर की कली”, “तुमसा नहीं देखा”, “दिल देके देखो”, “जंगली”. और भी कई ऐसी फ़िल्में थीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस में झंडे गाड़ दिए.
शम्मी कपूर ने 1995 में शादी कर ली. इनके दो बच्चे भी थे लेकिन स्मॉल पाक्स के कारण इनकी पत्नी का निधन हो गया. बच्चों के खातिर शम्मी कपूर ने दूसरी शादी नीला कपूर से की. नीला कपूर ने बिना किसी चाह के दोनों बच्चों को बख़ूबी सम्भाला था.हालांकि आज शम्मी कपूर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके अभिनय की खूशबू से आज भी बड़ा पर्दा महक रहा है.
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..