बिग बॉस 16 में कोई ना कोई ड्रामा आए दिन देखने को मिलता है. आए दिन कितने रिश्ते बनते हैं और कितने बिगड़ जाते हैं. इस बार खाने को लेकर छोटे से मजाक से शुरू हुई यह बात एक घमासान युद्ध में बदल गई. हालांकि बात सिर्फ चिकन की मांग की थी. शालीन के बार बार चिकन चिकन करने पर बिग बॉस भी काफी कमेंट कर चुके थे. फ़िलहाल आने वाले एपिसोड में आपको बिग बॉस 16 में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.
शालीन ने की घर में चिकन की डिमांड
हालांकि इस लड़ाई का प्रोमो कुछ ही दिन पहले जारी किया गया था. उसमें अब्दु और प्रियंका चौधरी दोनों ही शालीन भनोट का मजाक उड़ा रहे हैं. कैमरे के सामने आकर अब्दु चिकन की मांग कर रहे हैं और प्रियंका भी उसमें उनका पूरा साथ दे रही है. मजाक मजाक में शुरू हुई यह बात शालीन को पसंद नहीं आती है और वह प्रियंका से लड़ाई करने लगते हैं.
शालीन, प्रियंका को उनकी औकात दिखाते हुए नजर आते हैं. फिर प्रियंका भी शांत नहीं रहती वह भी उन पर भड़कने लगती हैं.
बिग बॉस के घर में मिला हाई वोल्टेज ड्रामा
शालीन को चिकन ना मिलने पर वह गुस्से में बार बार प्रोटीन प्रोटीन चिल्लाने लगते हैं. फिर वह गुस्से में आकर कहते हैं कि मैं किसी की मेडिकल कंडीशन का फायदा नहीं उठाता. बकवास करना मुझे नहीं आता है. लोगों को ऊंची आवाज में बात करना अच्छा लगता है. लेकिन मैं यह नहीं कर सकता. अगर मैं बकवास करने पर आ जाऊं तो तुम्हारी इतनी औकात भी नहीं है, तुम मुझसे डर कर रहा करो.
प्रियंका भी पीछे नहीं रहती और तुरंत शालीन भनोट को पलट कर जवाब देती है और उनसे कहती है कि आपने गलत लड़की से पंगा ले लिया है. आपका चेहरा ज्यादा दिन तक छुपा नहीं रहेगा.
प्रियंका को मिला जनता का सपोर्ट
आपको बता दें कि शालीन का ये तरीका लोगों को बेहद हैरान कर रहा है. इतनी तगड़ी फाइट देखकर लोग प्रियंका को काफी सपोर्ट कर रहे हैं. कुछ लोग उन्हें बॉस लेडी बता रहे हैं और शालीन को ओवरएक्टिंग की दुकान बताया जा रहा है. प्रियंका को एक यूजर ने शेरनी तक लिख दिया है. एक शख्स ने तो यह तक लिख दिया कि दलजीत का बदला भी प्रियंका लेगी, कुछ भी हो जाए. उसने कमेंट में यह भी लिखा कि जो दलजीत कौर के साथ किया वह दोबारा नहीं होगा.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले दिनों शालीन भनोट को टीना दत्ता के प्रपोज को लेकर भी ट्रोल किया गया था. उन्होंने दलजीत को अपनी बेस्ट फ्रेंड बताया लेकिन दलजीत ने ट्वीट करके सब कुछ साफ कर दिया था. अब देखना यह है कि इन दोनों के बीच की है लड़ाई कब तक खत्म होती है.
करीना कपूर की इस हमशक्ल को देख सैफ भी रह गये हैरान, लगती है जुड़वां बहन